सरकार की हठधर्मिता के कारण लू से छात्रों व शिक्षकों की हुई मौत : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार की हठधर्मिता के कारण भीषण गर्मी में विद्यालय खुले रहने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मौत की खबर सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 1:36 AM

संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार की हठधर्मिता के कारण भीषण गर्मी में विद्यालय खुले रहने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मौत की खबर सामने आयी है. कहा कि विपक्ष के दबाव में एक दिन पहले स्कूल बंद किये गये, लेकिन फिर भी इस जानलेवा गर्मी में शिक्षकों को स्कूल आने के कड़े निर्देश दिये गये हैं. विभाग के इस निर्णय की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि जब छात्र ही स्कूल में नहीं रहेंगे, तो शिक्षक क्या करेंगे ? इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को अवश्य ही छुट्टी देनी चाहिए. राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार शिक्षकों के प्रति ऐसे अमानवीय निर्णय क्यों ले रही है? यह सरकार शिक्षकों की जान लेने पर आमादा क्यों है? नेता प्रतिपक्ष ने गर्मी से हुई मौतों पर जताया दुख बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में भीषण गर्मी और लू से हुई मौतों पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मृतकों में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, आमजन और मतदानकर्मी है. उन्होंने सभी मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version