बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दे बीस रुपये ठगे
दानापुर. बेटे को क्राइम में गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दे ठग गिरोह ने बीस हजार रुपये की ठगी कर ली.
दानापुर. बेटे को क्राइम में गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दे ठग गिरोह ने बीस हजार रुपये की ठगी कर ली. इस मामले में पीड़ित ने थाने में अज्ञात साइबर बदमाशों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. थाना क्षेत्र न्यू ताराचक निवासी मनोज नारायण ने बताया कि मेरे मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि आपका पुत्र क्राइम में गिरफ्तार किया गया है अब उसे जेल भेजा जा रहा है. मैं उसकी धमकी से डर गया और बीस हजार रुपये उसके बताये गये एकाउंट में डाल दिया. लिखित शिकायत में बताया है कि अहमदाबाद से क्राइम ब्रांच से फोन कर कहा कि आपके पुत्र गोलू पांडेय को गिरफ्तार किया गया है और रोने की आवाज सुनायी गयी और छोड़ने के एवज में पचास हजार रुपये की मांग की गयी. झांसे में आकर तत्काल बीस हजार रुपये उसके खाते में भेज दिया. उसके बाद भी तीस हजार रुपये की मांग करने लगा. तब बैंक के अधिकारी ने कहा कि आपको ठगा जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है