17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन पर बिहार आज लेगा फैसला, राज्य के सभी डीएम-एसपी के साथ बैठक में होगा निर्णय

राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि लाकडाउन के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को बिहार में लागू करने के संबंध में रविवार को प्रदेश के सभी डीएम और एसपी के साथ बैठक होगी.

पटना : राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि लाकडाउन के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को बिहार में लागू करने के संबंध में रविवार को प्रदेश के सभी डीएम और एसपी के साथ बैठक होगी. बैठक में आये फीडबैक के आधार पर सरकार फैसला लेगी. वैसे केंद्र ने जो गाइडलाइन जारी किया है, राज्य सरकार उसे अक्षरश: लागू करेगी.

डीएम और एसपी के साथ की बैठक में सभी जिलों के मौजूदा हालात और वहां किस स्तर पर किन किन चीजों की छूट दी जाये, इस पर उनकी राय के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा. इस संबंध में शनिवार को भी सरकार के स्तर पर विचार विमर्श किया गया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी डीएम और एसपी, आइजी-डीआइजी और विभागीय प्रधान सचिवों के साथ वीडियोकांफ्रेंसिंग कर 31 मई के बाद लाकडाउन के प्रभावी होने के संबंध में फीडबैक लिया था. केंद्र सरकार ने लाकडाउन 5 के लिए नये गाइडलाइन जारी किये हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों से कहा है कि बाहर से प्रवासी मजदूरों के साथ ही यहां रह रहे लोगों के रोजगार का भी प्रबंध किया जाये. उन्होंने शनिवार कोरोना महामारी से उबरने के लिए सरकार के स्तर पर की जा रही उपायों को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि बाहर से बड़ी संख्या में आये लोगों का स्किल मैपिंग कराया गया है. बाहर से बड़ी संख्या में आये इन श्रमिकों को स्किल के अनुरूप रोजगार देने के साथ–साथ यहां रह रहे श्रमिकों के लिये भी रोजगार की समुचित व्यवस्था करनी होगी. मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के ज्यादा खतरे की संभावना वाले इलाके के लिये विशेष योजना बनाने का निर्देश दिया. साथ ही उस क्षेत्र में लोगों को निरंतर सजग एवं सतर्क रहने की हिदायत भी दी.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5 की घोषणा कर दी है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक लॉकडाउन 5 को 1 जून से लेकर 30 जून तक रखा जाएगा. इस दौरान कंटेनमेंट जोन के बाहर रह चीज सरकार चरणबद्ध तरीके से खोलना शुरू कर देगी. इसके अलावा राज्य सरकारों को भी पूरी छूट दी गई है कि वो अपने अनुसार फैसले लें ताकि अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाया जा सके. सरकार ने लॉकडाउन 5 में रहते हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर सभी चीजें खोलने के लिए तीन चरण का जिक्र किया है. पहले चरण में पूजा स्थल, मॉल्स और रेस्टोरेंट को खोला जाएगा.

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें