फासीवादी भाजपा को हराएं: दीपंकर

माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि फासीवादी भाजपा को पीछे धकेलने की जवाबदेही बिहार पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:33 PM

9 मार्च को पटना में ‘बदलो बिहार महाजुटान’का होगा आयोजन संवाददाता,पटना अगले साल 9 मार्च को पटना में भाकपा-माले’ बदलो बिहार महाजुटान’ करेगी. शुक्रवार को उसकी तैयारी को लेकर पटना के रवीन्द्र भवन में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन को संबोधित करते हुए माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि फासीवादी भाजपा को पीछे धकेलने की जवाबदेही बिहार पर है. उन्होंने आह्वान किया कि झारखंड की तरह बिहार भी भाजपा को सबक सिखाएं ताकि देश में संविधान व लोकतंत्र को बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि बिहार में 20 सालों में विकास नहीं हुआ है. पुल-पुलिया ध्वस्त हो रहे हैं. भ्रष्टाचार का विकास हुआ है. जिन अधिकारियों के भरोसे सरकार चल रही है आज वे जेल के पीछे हैं. दूसरी ओर, आंदोलनरत नेताओं को उठाकर जेल में डाल दिया जा रहा है. माले की बढ़ी ताकत संसद से लेकर विधानसभा तक दिख रही है जिसने इन आवाजों को एक नयी ऊंचाई प्रदान की है. कन्वेंशन का यह आह्वान है कि भाकपा-माले बदलाव की इस मुहिम को तेज करे. महासचिव ने कहा कि बिहार की जनता में बदलाव की तीव्र आकांक्षा है. पार्टी द्वारा चलाये गये ‘हक दो-वादा निभाओ’ और ‘बदलो बिहार न्याय यात्रा’ के दौरान यह खुलकर सामने आया. अभी हाल में तिरहुत स्नातक क्षेत्र से एक सामान्य प्रत्याशी को जीत मिली. हम इसका स्वागत करते हैं. यह बदलाव की चाहत को ही दिखलाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version