Loading election data...

24 को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे बिहार के शिक्षकों व स्नातकों से बात, सुनेंगे शिक्षकों की समस्या…

पटना: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 सितंबर को प्रदेश के शिक्षकों व स्नातकों से बातचीत करेंगे. यह जानकारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को रक्षा मंत्री दिन के 12 बजे से वर्चुअल माध्यमों के जरिये बिहार के शिक्षकों व स्नातकों को संबोधित करने वाले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2020 7:13 AM

पटना: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 सितंबर को प्रदेश के शिक्षकों व स्नातकों से बातचीत करेंगे. यह जानकारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को रक्षा मंत्री दिन के 12 बजे से वर्चुअल माध्यमों के जरिये बिहार के शिक्षकों व स्नातकों को संबोधित करने वाले हैं.

प्रदेश भर में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के लिंक भेजे जा रहे

इस कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए प्रदेश भर में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के लिंक भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा रक्षा मंत्री की इस वर्चुअल सभा का सीधा प्रसारण बिहार भाजपा के यू-ट्यूब व फेसबुक पेज के जरिये भी किया जायेगा.

राजनाथ सिंह खुद एक शिक्षक रह चुके

श्री रंजन ने कहा राजनाथ सिंह खुद एक शिक्षक रह चुके हैं. इसलिए वह शिक्षकों की समस्याओं व आवश्यकताओं से भली-भांति परिचित हैं. इसके अलावा वह बिहार की जरूरतों से भी अच्छे से वाकिफ हैं. रक्षा मंत्री के इस संवाद से आत्मनिर्भर बिहार की संकल्पना को और अधिक बल मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि श्री सिंह की इस सभा से लाखों लोग जुड़ेंगे व यह सभा व्यूअरशिप के मामले में सर्वाधिक सफल सभाओं में से एक होगी.

Also Read: बिहार में किसानों के बीच बैठक कर कृषि बिल की खासियत बताएगी भाजपा, किसान मोर्चा ने बैठक में लिया फैसला…

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version