कैंपस : पीपीयू में होगी डिफेंस साइंस और योगा की पढ़ाई

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में डिफेंस साइंस और योगा की पढ़ाई जल्द ही शुरू की जायेगी. राजभवन व राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद इन्हें शुरू किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 7:34 PM

सीनेट की बैठक में विवि की शैक्षिक बेहतरी को लेकर आएं मुद्दा : राज्यपाल

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में डिफेंस साइंस और योगा की पढ़ाई जल्द ही शुरू की जायेगी. राजभवन व राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद इन्हें शुरू किया जायेगा. डिफेंस साइंस को लेकर पटना विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति को भी एक माह पूर्व जिम्मेवारी दी गयी थी, वहां भी इस दिशा में कार्रवाई चल रही है. शनिवार को सीनेट की आठवीं बैठक में कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि यहां के विश्वविद्यालयों के सीनेट में आरोप-प्रत्यारोप को लेकर चर्चा होती है, जो गलत रवैया है. आप सभी को विश्वविद्यालय में शिक्षकों के पठन-पाठन को लेकर चर्चा करने की आवश्यकता है. औद्योगीकरण में इस तरह से डूब गये हैं कि लोग शिक्षा को इंडस्ट्रीज की जरूरत के अनुसार बना रहे है. हमें ऐसी शिक्षा देने की जरूरत है जो समाज के अनुरूप हो. अतिथियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो आरके सिंह ने कहा कि विवि तमाम परेशानियों के बावजूद सत्र को नियमित कर प्रवेश, परीक्षा व परिणाम समय पर करा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से बख्तियारपुर में बनने वाले परिसर को लेकर 216 करोड़ रुपये स्वीकृत किये जा चुके हैं. जल्द ही वहां शिलान्यास कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके अतिरिक्त दानापुर में पीजी कैंपस निर्माण को लेकर भी कवायद चल रही है. वहीं कुलसचिव प्रो एनके झा ने विवि की गतिविधियों को साझा करते हुए जल्द ही विवि के 12बी एवं टू एफ में निबंधन कराने का भरोसा दिया.

सशक्त है भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान परंपरा

सीनेट भाषण देते हुए जेएनयू के प्रो हीरामन तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति व ज्ञान परंपरा हर युग में सबसे अधिक सशक्त है. इसके माध्यम से यहां हर कोई प्रबुद्ध हो सकता है. हमारे यहां गीता, रामायण, वेद भी प्रमाण हैं. यहां निंदा का कोई स्थान नहीं है. बैठक में बिहार बार काउंसिल के चेयरमैन रमाकांत शर्मा ने बिहार के विवि में डिफेंस साइंस या डिफेंस स्टडी की पढ़ाई कराने, प्राचार्य डॉ मधु प्रभा सिंह ने मेजर विषय के रूप में योगा की पढ़ाई कराने, सदस्य विजेंद्र कुमार ने विवि के ग्रिवांस सेल को मजबूत बनाने, प्रो माला सिंह, डॉ अशोक यादव ने भारतीय ज्ञान परंपरा को लेकर चर्चा की. समारोह का संचालन प्रो रेखा मिश्रा ने किया. बैठक में विधायक डॉ संदीप सौरव, विधायक मुकेश रौशन, विप नवल किशोर यादव, प्रो राजेंद्र गुप्ता समेत अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version