Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली चुनाव में नीतीश और चिराग की पार्टी हारी, बिहार में तेज हुई सियासी हलचल

Delhi Chunav Result 2025 दिल्ली चुनाव में नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टी चुनाव हार गई है. इन दोनों को एक एक सीट एनडीए गठबंधन में मिला था. लेकिन दोनों के प्रत्याशी दिल्ली चुनाव में हार गए. इसके साथ बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | February 8, 2025 5:18 PM

Delhi Chunav Result 2025 दिल्ली चुनाव के सभी सीटों के परिणाम आ गए हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) की इस चुनाव में करारी हार हुई है. दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने दोनों सहयोगी दलों को एक-एक सीट दिया था.आम आदमी पार्टी ने जेडीयू को बुराड़ी और एलजेपी को देवली सीट से हरा दिया है.

बुराड़ी विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव झा ने तकरीबन14 हजार वोटों से हराया है. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) भी देवली (सुरक्षित) सीट हार गई है. एलजेपी प्रत्याशी दीपक तंवर को आप प्रत्याशी प्रेम चौहान ने करीब 37 हजार वोटों से हराया है.

पूर्वांचल के वोटरों का नहीं मिली समर्थन

बीजेपी ने दिल्ली में पूर्वांचली वोटरों को साधने के लिए यह सीट जेडीयू और एलजेपी रामविलास को दिया था. लेकिन, इन दोनों सीटों पर एनडीए गठबंधन चुनाव हार गई है. इन दोनों सीटों पर आप को जीत मिली है. दोनों सीट पर जेडीयू और एलजेपी नेताओं ने जोरदार चुनाव प्रचार किया था. इसके बाद भी एनडीए को हार का सामना करना पड़ा. बता दें. कि पूरे दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रह रहा है. वहीं, पूर्वांचली बहुल इन दोनों सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की हार हुई है.


हालांकि मतगणना के शुरुआती रुझान में दोनों सीटों पर एनडीए प्रत्याशी आगे थे. लेकिन,चुनाव परिणाम इनके खिलाफ आया. इसके साथ बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें.. Express Way news: मुजफ्फरपुर से दरभंगा की कम हो जायेगी दूरी, जानिए क्यों

Next Article

Exit mobile version