संवाददाता, पटना
कोतवाली थाने की पुलिस ने एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली के व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को पुलिस दिल्ली से आरोपित विजय गुप्ता को लेकर पटना पहुंची. जानकारी के अनुसार विजय दिल्ली के एक बड़े व्यवसायी हैं और सर्वश्री एसपीजी ग्लोबल कमोडिटीज के निदेशक हैं. पुलिस ने आरोपित से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया. कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है. जनवरी महीने में फ्रेजर रोड स्थित सर्वश्री मगध अभिकरण के निदेशक प्रशांत राय ने सर्वश्री एसपीजी ग्लोबल कमोडिटीज व सर्वश्री एसपीजी कंज्यूमर के निदेशक विजय गुप्ता, निहार गुप्ता, दीपिका गुप्ता और सीमा गुप्ता के खिलाफ कोतवाली थाना में एक करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. सर्वश्री मगध अभिकरण में प्रशांत के अलावा उद्धव मोदी और शैलेंद्र कुमार जायसवाल भी निदेशक हैं. जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की है.
सीएनएफ देने के नाम पर की थी ठगी : प्रशांत राय ने पुलिस को बताया कि विजय गुप्ता और उनकी कंपनी खाद्य तेल का उत्पादन और विक्रय करती है. निहार गुप्ता से उनकी बातचीत हुई और वे सीएनएफ लेने के लिए तैयार हो गये. इसके बाद दोनों कंपनियों के बीच करार हुआ. इसके एवज में उन्होंने दिल्ली की कंपनी को एक करोड़ रुपये की बैंक ग्रांट भी दे दी. बाद में दिल्ली की कंपनी ने प्रशांत राय की कंपनी से हुए करार को रद्द कर दिया और उनका पैसे भी कैश करवा लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है