दिल्ली में चुनाव जीतकर 5 बिहारी बने विधायक, मधुबनी के संजीव झा ने बनायी हैट्रिक
Delhi Election Result : खगड़िया के चंदन चौधरी, बक्सर के पंकज सिंह पहली बार और मधुबनी के संजीव झा तीसरी बार दिल्ली में जीते चुनाव. बिहार समेत पूर्वांचल के वोटरों ने दिखायी ताकत. दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों में 20 से अधिक सीटों पर बिहार समेत पूर्वांचल के वोटरों का दबदबा रहा है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/sanjiv-jha-1024x766.jpg)
Delhi Election Result : पटना. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पांच बिहारी जीतकर विधायक बने हैं. इनमें से एक तो चौथी बार एमएलए बने हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिहार मूल के पांच प्रत्याशियों ने परचम लहराया है. इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से तीन और आम आदमी पार्टी (आप) से दो विधायक बने हैं. भाजपा से अभय वर्मा (दरभंगा), डॉ. पंकज कुमार सिंह (बक्सर) और चंदन कुमार चौधरी (खगड़िया) ने जीत दर्ज की है. वहीं, आप से अनिल झा (मधुबनी) और संजीव झा (मधुबनी) को सफलता मिली है. बुराड़ी से संजीव झा चौथी बार विधायक चुने गए. हालांकि आप के विनय मिश्रा द्वारका सीट से हार गए. वह दिग्गज नेता महाबल मिश्र के बेटे हैं.
दरभंगा मधुबनी का जलवा
दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से जीतनेवाले अभय वर्मा मूल रूप से दरभंगा के रहनेवाले हैं. वह पेशे से वकील और दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं. उन्हें लक्ष्मी नगर विधानसभा में 65858 वोट मिले. वर्मा ने आप के बीबी त्यागी को 11,542 मतों से हराया. मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के बरहा गांव के निवासी अनिल झा (आप) ने किरारी विधानसभा सीट पर भाजपा के बजरंग शुक्ला को 21 हजार 871 वोटों से हराया. वह तीसरी बार जीते हैं. इससे पूर्व वह बीजेपी से दो बार इसी विधानसभा से विजयी हुए थे. पिछले चुनाव में पराजित होने के बाद इस बार आप पार्टी की टिकट पर किरारी विधानसभा से ही चुनाव लड़े.
चंदन की जीत पर खगड़िया में जश्न
खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के चकप्रयाग निवासी चंदन कुमार चौधरी ने संगम विहार विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट पर 54049 वोट हासिल किए. उन्होंने आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया को 344 वोट से हराया. उनके परबत्ता प्रखंड स्थित पैतृक गांव चकप्रयाग में जश्न का माहौल है. गांव के लोगों ने स्थानीय महावीर मंदिर में मिठाई चढ़ाई और एक-दूसरे को अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया. चंदन चौधरी, स्व. रासो चौधरी व कृष्णा देवी के इकलौते पुत्र हैं. चंदन की पत्नी नीलू चौधरी दिल्ली में ही भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता हैं. इसी प्रकार पंकज सिंह का पैतृक गांव बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली में है. उनके बड़े भाई मनोज सिंह सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता हैं.पंकज सिंह को एक लाख 35 हजार से अधिक वोट मिले. उन्होंने करीब 13 हजार मतों से जीत मिली है.
Also Read: बिहार में किसी से गठबंधन नहीं करेंगी मायावती, इतनी सीटों पर बसपा कर रही है तैयारी