डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति कराने की मांग
प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में डिप्लोमा फार्मासिस्टों की समय पर बहाली नहीं होने पर छात्रों में रोष है.
संवाददाता, पटना प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में डिप्लोमा फार्मासिस्टों की समय पर बहाली नहीं होने पर छात्रों में रोष है. डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिख कहा कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष से डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए जल्द से जल्द विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग की गयी है. अरविंद ने कहा कि यह बहाली बिहार फार्मासिस्ट संवर्ग (संशोधन) नियमावली 2024 के अनुसार 75 अंकों की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा व 25 अंक अनुभव के आधार पर होंगे. अरविंद ने कहा कि कोर्ट ने भी स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया था कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद तीन माह के अंदर सिर्फ डिप्लोमा फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति जल्द कर दी जायेगा. लेकिन लोकसभा चुनाव खत्म हुए लगभग 6 माह पूरे हो गये, अभी तक नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है