संवाददाता, पटना जदयू के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को निर्वाचन आयुक्त से मिलकर विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर वेतन और आय की घोषणा में घोटाले का आरोप लगाते हुए विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है. ज्ञापन में लोक प्रतिनिधित्व कानून-1951 की धारा 123(2) का जिक्र किया गया है. इस शिष्टमंडल में पार्टी संगठन के चुनाव अधिकारी और पूर्व सांसद अनिल प्रसाद हेगड़े, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार मौजूद रहे. शिष्टमंडल ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि उक्त मामले का अतिशीघ्र संज्ञान लिया जाये. इस पर शिष्टमंडल को चुनाव आयोग ने अवलोकन करने का आश्वासन दिया है. इस संबंध में विधान पार्षद नीरज कुमार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली और निर्वाचन आयुक्त पटना को पत्र लिखकर पूरी जानकारी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है