संवाददाता, पटना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) पटना महानगर की ओर से नीट यूजी 2024 के आयोजन के दौरान गड़बड़ियों और परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर उठ रहे प्रश्नों के समाधान के लिए सीबीआइ जांच की मांग की गयी है. जांच की मांग को लेकर बुधवार को अभाविप पटना महानगर के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया, जिसमें विशेष तौर पर अभाविप के दक्षिण बिहार के प्रांत मंत्री नीतीश पटेल उपस्थित हुए. इस परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बड़ियां सामने आयी थीं. अलग-अलग स्थानों पर सॉल्वर पकड़े गये, साथ ही कुछ स्थानों पर प्रश्नपत्र बांटने आदि में भी गड़बड़ी मिली. विद्यार्थी परिषद, नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की उचित मांगों के साथ है. मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है. परीक्षा के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बड़ियां सामने आयी थीं. इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नहीं की थीं. नीतीश पटेल ने कहा कि परीक्षा के परिणाम ने देश के सभी छात्रों के बीच चिंता पैदा कर दी है. परिणाम पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूरे प्रकरण की सीबीआइ जांच होकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है