सीबीआइ या न्यायिक जांच कराने की मांग संवाददाता,पटना बिहार राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर के पार्वती गर्ल्स हाॅस्टल में हुई हृदयविदारक घटना के प्रति राज्य सरकार गंभीर नहीं है. स्थानीय प्रशासन इस मामले में लीपापोती करने में जुटा हुआ है. कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के प्रति राजद पूरी तरह गंभीर है. इस मामले में सीबीआइ या न्यायिक जांच कराने की उन्होंने मांग की. राजद के मुख्य प्रवक्ता सिंह ने कहा कि कहा कि इस घटना में रसूखदार लोग शामिल हैं. आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि अत्यंत पिछड़ा और दलित की बेटी के साथ हुई घटना पर सत्तारूढ़ दल के नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? उन्होंने कहा कि राजद इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. संवाददाता सम्मेलन में मृतक लड़की के माता-पिता ने घटना के संंबंध में आपबीती सुनायी. बताया कि सारे साक्ष्य को मिटाने के लिए पुलिस ने कोशिश की है. पिता ने यह भी बताया कि पुलिस की ओर से मामले का लीपापोती करने के लिए इसे सुसाइड बताया जा रहा है, जबकि यह हत्या का मामला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है