काशी विश्वनाथ के तर्ज पर पटना साहिब में भी कॉरिडोर निर्माण की मांग, केंद्रीय संस्कृति मंत्री को भेजा गया पत्र
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थान होने की वजह से देश-विदेश से श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए यहां आते हैं. ऐसे में आवश्यक है कि तख्त साहिब के आसपास बनी गलियों, मुख्य सड़कों के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाये, ताकि संगत को परेशानी नहीं हो.
काशी विश्वनाथ के तर्ज पर पटना साहिब में भी कॉरिडोर का निर्माण हो. इसके लिए प्रबंधक कमेटी की ओर से भारत सरकार के संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पत्र भेजा है. कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही और महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सिखों के पांच तख्त साहिबान में से पटना साहिब का तख्त है. तख्त साहिब के आसपास के क्षेत्र का विकास व मुख्य सड़क के सौंदर्यीकरण कार्य कराने के लिए कॉरिडोर बनाने की मांग रखी गयी है.
देश विदेश से आते हैं श्रद्धालु
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थान होने की वजह से देश-विदेश से श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए यहां आते हैं. ऐसे में आवश्यक है कि तख्त साहिब के आसपास बनी गलियों, मुख्य सड़कों के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाये, ताकि संगत को परेशानी नहीं हो. अध्यक्ष ने कहा कि 2023 में आयोजित होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व में आने संगत को असुविधा नहीं हो. इसके लिए कमेटी रिहाइश का निर्माण कराने में जुट गयी है.
पूजा आयोजकों को लेना होगा लाइसेंस
सरस्वती पूजा के दौरान पूजा आयोजकों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. विसर्जन मार्ग और तिथि भी बतानी होगी. शनिवार को खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति व पूजा समिति के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि उपस्थित सदस्यों से सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था कायम रहे, इसमें सहयोग की अपील की. जबरन चंदा वसूली करने वालों पर कार्रवाई की बात कही गयी.
शांति समिति और पूजा समिति के सदस्यों की बैठक
सरकार की गाइड लाइन का अनुपालन करने को भी कहा गया. इसी प्रकार से चौक थाना में थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति और पूजा समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा में विधि व्यवस्था कायम रखने को ले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. बैठक में पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, रामजी योगेश, अंजू सिंह, डॉ विनोद अवस्थी, शशिकांत शुक्ला समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे.