संवाददाता, पटना बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से राजभवन में बिहार लाइब्रेरी एसोसिएशन प्रदेश स्तरीय छह सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह की अध्यक्षता में मुलाकात की. 10 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन भी सौंपा गया. विकास ने बताया कि बिहार के हजारों लाइब्रेरी साइंस के छात्रों की समस्याओं को महामहिम के समक्ष रखा गया, जिसमें बिहार के सभी विश्वविद्यालय में व सभी महाविद्यालयों में लाइब्रेरियन, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, पुस्तकालय सहायक, लाइब्रेरी अटेंडेंट के रिक्त पदों को जल्द भरने का आग्रह किया गया. साथ ही बिहार राज्य में 7000 से अधिक हाइस्कूलों में लाइब्रेरियन के खाली पदों को भरने के लिए भी शिक्षा विभाग से पहल करने का अनुरोध किया गया. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय व पटना विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी साइंस से पीएचडी की पढ़ाई शुरू करने की मांग की गयी. एएन कॉलेज और गंगा देवी महिला कॉलेज में एमलिस की पढ़ाई शुरू करने के लिए भी अनुरोध किया गया है. राज्यपाल ने मुलाकात के क्रम में लाइब्रेरियन बहाली को लेकर हर संभव मदद करने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह, खुदा बख्श लाइब्रेरी अफरोज अहमद, पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय से निलेश कुमार, पटना के जिला अध्यक्ष श्री हर्षित राज डॉ कावेरी वर्मा, डॉ जयेश कुमार प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है