नीति आयोग की रिपोर्ट से विशेष दर्जा या विशेष आर्थिक सहायता की मांग को मिला बल : विजय

जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट बिहार के लिए विशेष दर्जा या विशेष आर्थिक सहायता की मांग को औचित्य प्रदान करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 12:01 AM

जदयू प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई संवाददाता, पटना जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट बिहार के लिए विशेष दर्जा या विशेष आर्थिक सहायता की मांग को औचित्य प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि बिहार अकूत प्राकृतिक संसाधन वाला भाग्यशाली प्रदेश नहीं है. हमारे पास खनिज संपदा भी नहीं है. इसके बावजूद हमने उपलब्ध सीमित संसाधनों से अपनी विश्वसनीयता प्रमाणित की है. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह बातें मंगलवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं. इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विकास के कई मानकों में बिहार आज अधिकांश प्रदेशों से काफी आगे है. ऐतिहासिक व भौगोलिक कारणों से बिहार आज भी गरीब है और इसकी भरपाई के लिए राज्यों को विशेष आर्थिक मदद का संवैधानिक प्रावधान भी किया गया है. मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version