अभियंत्रण आयोग के गठन की सरकार से की मांग

इंडियन इंजीनियर्स फेडरेशन (पूर्वी क्षेत्र) ने अभियंत्रण आयोग के गठन की सरकार से मांग की है. इसके साथ ही तकनीकी विभागों के शीर्ष पदों पर तकनीकी विशेषज्ञों को पदस्थापित करने और अभियंत्रण सेवा सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के बीच की विषमताओं को दूर करने का भी प्रस्ताव रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 1:11 AM

इंडियन इंजीनियर्स फेडरेशन (पूर्वी क्षेत्र) ने अभियंत्रण आयोग के गठन की सरकार से की मांग

संवाददाता, पटना

इंडियन इंजीनियर्स फेडरेशन (पूर्वी क्षेत्र) ने अभियंत्रण आयोग के गठन की सरकार से मांग की है. इसके साथ ही तकनीकी विभागों के शीर्ष पदों पर तकनीकी विशेषज्ञों को पदस्थापित करने और अभियंत्रण सेवा सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के बीच की विषमताओं को दूर करने का भी प्रस्ताव रखा है. यह बातें फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने रविवार को द्विवार्षिक अधिवेशन के दौरान कहीं. इसका आयोजन पटना के बाेरिंग रोड स्थित अभियंता भवन में किया गया था. बैठक में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार के अभियंता प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि तकनीकी और विकास से जुड़े विभागों में संवर्ग प्रबंधन की त्रुटिपूर्ण प्रणाली है. इस कारण तकनीकी विभागों के शीर्ष पदों पर सामान्य प्रशासक के रहने से संबंधित मंत्री और निगम के अध्यक्ष को तकनीकी दृष्टिकोण से उचित सलाह नहीं मिल पाती है. इसे दूर करने की जरूरत है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन इ राजेश्वर मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में इ अजय कुमार सिन्हा शामिल हुए. अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों में कर्नाटक से इ एम नागराज, त्रिपुरा से इ सी देबनाथ, महाराष्ट्र से इ एसडी चांदसुरे और इ अविनाश शामिल हुए. बेसा के महासचिव इ राकेश कुमार भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version