कैंपस : डीजल चलित वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को रद्द करने की मांग की

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात की

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 7:13 PM

संवाददाता, पटना प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात कर डीजल से चलने वाली स्कूल बसों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश को अविलंब रोकने की मांग की. उन्होंने कहा के इस तरह के आदेश से पटना के स्कूल में पढ़ने वाले एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा. उन्होंने शिक्षा मंत्री व राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है कि बच्चों व अभिभावकों के हित में इस तरह के फरमान को रद्द करें. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शहर में डीजल से चलने वाली हजारों सरकारी व निजी गाड़ियां हैं. एसोसिएशन सरकार के फैसले का सम्मान करता है लेकिन आग्रह है कि राज्य सरकार कम से कम 3 वर्षों का समय दे, ताकि सभी विद्यालय बिना किसी परेशानी के डीजल बसों को सीएनजी में बदल सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version