Loading election data...

कैंपस : शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने लिखा पत्र

बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा तीसरे चरण में डोमिसाइल नीति फिर लागू करने की मांग राज्य के शिक्षक अभ्यर्थी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:06 PM

संवाददाता, पटना बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा तीसरे चरण में डोमिसाइल नीति फिर लागू करने की मांग राज्य के शिक्षक अभ्यर्थी कर रहे हैं. इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ को पत्र लिखा है. शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि टीआरइ-1 और टीआरइ-2 में अन्य राज्य के अभ्यर्थियों ने फर्जी निवास, कम मार्क्स का एसटीइटी, सीटीइटी प्रमाणपत्र पेश कर जॉब में आ गये. अन्य राज्यों में भी पहले से ही स्थानीय नीति लागू है. इसलिए अब आगे से कोई भी समस्या नहीं हो, इसके लिए बिहार में डोमिसाइल नीति फिर से लागू करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version