योजना की राशि बढ़ाने की मांग, निकाला आक्रोश मार्च
patna news:पटना सिटी. कन्या विवाह योजना की राशि पांच हजार से बढ़ा कर 25 हजार करने, सामाजिक सुरक्षा में वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन 400 से बढ़ा तीन हजार करने और कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि तीन हजार से बढ़ा दस हजार रुपये करने की मांग के साथ नागरिक अधिकार मंच की ओर से सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला गया.
पटना सिटी. कन्या विवाह योजना की राशि पांच हजार से बढ़ा कर 25 हजार करने, सामाजिक सुरक्षा में वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन 400 से बढ़ा तीन हजार करने और कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि तीन हजार से बढ़ा दस हजार रुपये करने की मांग के साथ नागरिक अधिकार मंच की ओर से सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला गया. बौली मोड़ से निकला आक्रोश मार्च अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए पुरानी सिटी कोर्ट अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. जहां पर सड़क पर बैठ प्रदर्शन करते हुए सभा की. सभा पूर्व पार्षद सह संयोजक बलराम चौधरी, मो जावेद ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की मिलने वाली राशि महंगाई में कुछ नहीं है. दूसरे राज्यों में यह राशि एक से तीन हजार रुपये तक है. आयोजन में पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता, विनोद यादव, डॉ एकबाल अहमद, संजीव कुमार, अमोद कुमार, उमेश पंडित, राम नारायण सिंह, मुन्ना जायसवाल, कृष्ण कुमार यादव, शंभू शरण प्रसाद, शरीफ अहमद रंगरेज एजाजुद्दीन उर्फ सानू, मो साबिर अली, मो शौकत, इलियास बाबर, मो फिरोज, जयगन मेहंदी, रामजी सहनी, गुलाम सरवर, देवेंद्र राय रघुनाथ यादव समेत अन्य ने भी संबोधित किया. आयोजन में धर्मशीला देवी, सुनीता देवी, सोनी देवी, लाला देवी, मुंशी राय, सोने लाल राय, मो मुमताज, मो शौकत अली व दिव्यांग मो नसीम अन्य लाभार्थी शामिल थे. विरोध प्रदर्शन के बाद एक शिष्टमंडल एसडीओ से मिला और मांगों का ज्ञापन सौंपा. आंदोलनकारियों ने पेंशन का भुगतान समय पर करने व कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि प्रत्येक वार्ड में उपलब्ध कराने की मांग रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है