संवाददाता, पटना
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात कर निजी स्कूलों की समस्याओं से अवगत कराया. शमायल अहमद ने कहा कि इ-संबंधन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले हजारों विद्यालयों को अभी तक क्यूआर कोड जिला शिक्षा पदाधिकारी की मनमानी के कराण नहीं मिला है. जिस वजह से लाखों गरीब बच्चे आरटीइ के तहत एडमिशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि निजी स्कूलों को जल्द ही क्यूआर कोड दिया जाये ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चे आरटीइ का लाभ ले सकें. शमायल अहमद ने कहा कि आरटीइ के तहत पहले से मान्यता प्राप्त स्कूलों से आठवीं पास बच्चों का नामांकन उच्च विद्यालयों में होता आ रहा था लेकिन हजारों बच्चों का नामांकन 9वीं में नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा आरटीइ के अंतर्गत निजी विद्यालयों की बकाया राशि जो कई वर्षों से लंबित है उसे अविलंब निर्गत करने का भी आग्रह किया. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की शिक्षा मंत्री ने प्राइमरी डायरेक्टर मिथिलेश मिश्रा को निर्देश दिया है कि निजी विद्यालयों की समस्याओं को अविलंब हल किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है