विशिष्ट शिक्षकों को प्राण नंबर जल्द जेनरेट करने की मांग की
विशिष्ट शिक्षक के रूप में एक से सात जनवरी 2024 को विद्यालय में योगदान देने वाले शिक्षकों का प्राण नंबर (परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर) जेनरेट करने की मांग की है.
संवाददाता, पटना
विशिष्ट शिक्षक के रूप में एक से सात जनवरी 2024 को विद्यालय में योगदान देने वाले शिक्षकों का प्राण नंबर (परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर) जेनरेट करने की मांग की है. बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को आदेश निर्गत करने के लिए ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गयी है कि यदि जल्द प्राण नंबर जेनरेट नहीं किया जाता है, तो शिक्षकों के जनवरी माह के वेतन भुगतान में देरी होगी. इससे शिक्षकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बिहार के वैसे समस्त शिक्षक जो विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान दिये हैं, वेतन पाने से वंचित रह जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है