ग्रामीण चिकित्सकों की मांगों को पूरा किया जायेगा : मंगल
पटना. ऑल बिहार ग्रामीण चिकित्सक अधिकार मोर्चा ने सोमवार को रवींद्र भवन में कम्युनिटी हेल्थकेयर स्वास्थ्य समागम 2024 का आयोजन किया.
पटना. ऑल बिहार ग्रामीण चिकित्सक अधिकार मोर्चा ने सोमवार को रवींद्र भवन में कम्युनिटी हेल्थकेयर स्वास्थ्य समागम 2024 का आयोजन किया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडेय, डॉ मनोज कुमार, डॉ बी झा मृणाल, डॉ सत्यप्रकाश तिवारी, डॉ जीतेंद्र नाथ मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल सीसीएच ग्रामीण चिकित्सक बिहार के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ प्रियरंजन किशोर सिंह ने किया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देशन में ग्रामीण चिकित्सकों की सरकारी स्तर पर ट्रेनिंग करवायी जा रही है. मैं आप लोग का इंजन हूं, इंजन बन कर चलेंगे, धैर्य बनाये रखियेगा. आप लोगों की जो मांगें हैं, उन्हें पूरा किया जायेगा. डॉ प्रियरंजन सिंह ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों के अधिकारों के प्राप्ति के लिए मैं तन, मन और धन से सेवा करने के लिए संकल्पित हूं. डॉ मनोज कुमार ने कहा कि ट्रेड ग्रामीण चिकित्सकों के लिए रेगुलेटरी बोर्ड का भी जल्द गठन होना चाहिए. डॉ मृणाल ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं में सीसीएच पास ग्रामीण चिकित्सकों की सेवा की जरूरत है. डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि मैं सीएमइ के माध्यम से ग्रामीण चिकित्सकों को आंखों की बीमारियों की रोकथाम की जानकारी दूंगा. डॉ जीतेंद्र नाथ मौर्य ने कहा कि बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता की वैकेंसी तकनीकी सेवा आयोग के अंतर्गत आती है, उसमें कुछ तकनीकी बदलाव कर ग्रामीण चिकित्सकों को ही लेने की कृपा करें. मंच का संचालन डॉ सुनील कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है