एलिवेटेड रोड के लिए डिमार्केशन शुरू, 24 मकान चिह्नित

फुलवारीशरीफ शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए पटना के अनीसाबाद से फुलवारी शरीफ और एम्स गोलंबर तक बनने वाले एलिवेटेड सड़क व पुल के लिए शनिवार से डिमार्केशन का काम शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:03 AM

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ

फुलवारीशरीफ शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए पटना के अनीसाबाद से फुलवारी शरीफ और एम्स गोलंबर तक बनने वाले एलिवेटेड सड़क व पुल के लिए शनिवार से डिमार्केशन का काम शुरू हो गया. पहले दिन करीब दो दर्जन घर मकान पर तोड़ने का निशान लगा दिया गया है. निशान लगाने के साथ लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गयी है. वहीं अनीसाबाद से आगे सड़क के दोनों किनारे बसे लोगों के बीच घबराहट है कि क्या पुल अनीसाबाद की ओर भी गिरेगा. अगर गिरेगा तब कहां तक सड़क के किनारे तोड़ा जायेगा. इस कारवाई से वैसे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, जिन्होंने सड़क किनारे सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर रखा है. अनीसाबाद से फुलवारीशरीफ और खगौल रोड खगोल व एम्स गोलंबर भूसौला दानापुर तक सड़क के दोनों तरफ काफी जमीन सरकार की है, लेकिन अतिक्रमण कर लोगों ने कच्चा-पक्का निर्माण कर वर्षों से अतिक्रमण कर रखा है. अवैध तरीके से निर्माण किये गये स्थल की पहले भी मापी भी हो चुकी है, लेकिन शनिवार से माफी और डिमार्केशन का काम अंतिम चरण में होने वाला है. बताया जाता है कि अब तेजी से एलिवेटेड सड़क का का निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version