– सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) और राइट टू रिकॉल ने इवीएम के साथ मतपत्र की मांग की
संवाददाता, पटना
सौ फीसदी पर्चियां मिलाने से भी नहीं पकड़ी जायेगी चोरी: संदीप
इस दौरान सोशलिस्ट पार्टी के संदीप पांडेय ने कहा कि वीवीपैट की 100 प्रतिशत पर्चियां गिनने से भी चोरी पकड़ी नही जायेगी क्योंकि कागज की पर्चियों को इवीएम में काले कांच की मौजूदगी से बदला जा सकता है. इस कारण मतगणना के समय काउंटिंग यूनिट के इलेक्ट्रॉनिक वोटों का वीवीपैट की कागज की पर्चियों से मिलान करने पर इलेक्ट्रॉनिक वोट का कागज के वोटों से 100 प्रतिशत मिलान हो जायेगा और वोटों की चोरी पकड़ी नहींजा सकेगी. कहा कि यदि राहुल मेहता का यह प्रोग्राम 10 लाख सरकारी इवीएम में है, तो हर इवीएम 50- 100 वोट चोरी कर सकता है. देश में करोड़ों वोट चोरी हो सकती है और काले कांच के कारण यह चोरी पकड़ी नहीं जा सकेगी. उन्होंने कहा कि इसका एक ही समाधान है कि इवीएम के साथ-साथ प्रत्येक बूथ पर चुनाव आयोग मतपत्र भी उपलब्ध कराये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है