जलजमाव से नाराज लोगों का प्रदर्शन

patna news: पटना सिटी. पटना नगर निगम बांकीपुर अंचल से जुड़े कस्तूरबा नगर मुहल्ला रोड नंबर छह में कायम जलजमाव से नाराज नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 5, 2025 8:11 PM

पटना सिटी. पटना नगर निगम बांकीपुर अंचल से जुड़े कस्तूरबा नगर मुहल्ला रोड नंबर छह में कायम जलजमाव से नाराज नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वार्ड संख्या 47 में पड़ने वाले उक्त मुहल्ला में जलजमाव की वजह से लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. खासतौर पर महिलाओं व बच्चों को परेशानी अधिक होती है. स्थिति यह है कि जलजमाव से सड़कों पर जमा पानी सड़ने लगा है. जिससे दुर्गंध उठ रही है. मंदिर पूजा अर्चना के लिए जलजमाव में आवाजाही करनी पड़ती है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इसकी सूचना जन प्रतिनिधि से ले निगम के अधिकारियों तक को दी है. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में प्रदर्शन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है