ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन
पुनपुन प्रखंड के लखना बाजार में लखना व आसपास के ग्रामीणों ने अपने जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर बुधवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी की.
मसौढ़ी. पुनपुन प्रखंड के लखना बाजार में लखना व आसपास के ग्रामीणों ने अपने जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर बुधवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी की. ग्रामीण अनुज कुमार, विकास कुमार, धनंजय सिंह, राकेश कुमार एवं बमबम सिंह समेत अन्य का आरोप था कि पुनपुन प्रखंड के लखना सालिमपुर स्थित एक ही जगह पर सौ-सौ केवी के दो ट्रांसफार्मर बीते 15 दिन पहले जल गया. बिजली विभाग को लगातार आग्रह किया जाता रहा कि जब भी ट्रांसफार्मर बदले दोनों एक साथ बदले अन्यथा एक पर लोड अधिक हो जायेगा और वह फिर जल जायेगा. ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग एक ट्रांसफार्मर पिछले सप्ताह लगा दिया. नतीजा चार दिन पूर्व पुनः लगाया ट्रांसफार्मर जल गया. पीने के पानी का संकट हो गया है, जबकि खेती के इस मौसम में बिजली नही रहने से किसानों का खेती कार्य भी प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप था कि लगातार संपर्क करने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि 12 घंटे में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो बिजली कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. पुनपुन विद्युत आपूर्ति शाखा के एइ चंद्रमणी कुमार निराला ने बताया कि गुरुवार को ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है