11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर रसोईया संघ का प्रदर्शन

patna news: फुलवारीशरीफ. शनिवार को बिहार राज्य रसोईया संघ इक्टू संपतचक प्रखंड कमेटी की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया.

फुलवारीशरीफ. शनिवार को बिहार राज्य रसोईया संघ इक्टू संपतचक प्रखंड कमेटी की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के समक्ष मांगों को रखा गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सरकार के वादे के अनुसार उनकी मांगों की पूर्ति नहीं की गयी. इसके खिलाफ मध्य विद्यालय संपतचक से होते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र संपतचक के रास्ते प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन के माध्यम से बीडीओ को मांग पत्र सौंपा. बिहार राज्य रसोईया संघ महासचिव व भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सरोज चौबे, पूनम देवी, सुनीता देवी, सोनी देवी, रिंकी देवी, सत्यानंद कुमार, संदीप कुमार यादव प्रमुख रूप से प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

सभा में कामरेड चौबे ने कहा कि बिहार में विद्यालय रसोइयों की स्थिति दयनीय है, उन्हें मात्र 1650 रुपए मानदेय के रूप में मिलता है, वह भी साल में महज 10 महीने का मानदेय का नियमित भुगतान भी नहीं होता. 10 साल में रसोइयों का एक पैसा भी नहीं बढ़ाया.

पैक्स के छह कार्यकारिणी सदस्यों ने दिया इस्तीफा

दानापुर. प्रखंड की मुबारकपुर – रघुरामपुर पंचायत पैक्स के छह कार्यकारिणी सदस्यों ने पैक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के व्यवहार से नाराज होकर सहकारिता पदाधिकारी पटना को अपना त्यागपत्र सौंपा है.

इस्तीफा देने वाले कार्यकारिणी सदस्यों में गुंता देवी, पूनम देवी, संजू देवी, जय प्रकाश कुमार, अनिता कुमारी, राम स्वास्थ ठाकुर हैं. इन्होंने अपने त्याग पत्र में बताया है कि वर्ष 2024 में संपन्न हुए पैक्स चुनाव में प्रखंड के तहत मुबारकपुर – रघुरामपुर पंचायत के पैक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के आचरण, व्यवहार व क्रियाकलाप सही नहीं है. जिसके कारण पैक्स का विकास कार्य बाधित होने के साथ पैक्स सदस्यों का मान-सम्मान व हितों की रक्षा नहीं हो पा रही है. इसे लेकर त्यागपत्र देने पर मजबूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें