Loading election data...

पोशाक व साइकिल राशि नहीं मिलने पर विद्यार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन

दुल्हिनबाजार . प्रखंड क्षेत्र के भरतपुरा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने पोशाक व साइकिल राशि नहीं मिलने पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 12:40 AM

दुल्हिनबाजार . प्रखंड क्षेत्र के भरतपुरा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने पोशाक व साइकिल राशि नहीं मिलने पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. विद्यालय के कक्षा नवमी की छात्र-छात्राएं इस वर्ष कक्षा दसवीं में प्रोन्नति कर गयीं पर नवमी कक्षा में मिलने वाला पोशाक व साइकिल राशि आजतक उन छात्रों को नहीं मिली. जिससे नाराज छात्रों ने मंगलवार को विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि हम सभी कक्षा नवमी से दसवीं में प्रवेश कर गये लेकिन आजतक सरकार की ओर से दी जा है रही पोशाक व साइकिल राशि नहीं दी गयी. जबकि यह राशि हमलोगों को कक्षा नवमी में ही मिल जानी चाहिए थी. इस संबंध में विद्यालय के प्रधान शिक्षिका अजिता कुमारी प्रसाद ने बताया कि कुछ छात्रों को आधार कार्ड व बैंक खाते को लेकर हुई है. जबकि सरवर खराब रहने के कारण बच्चों का डीबीटी ऑनलाइन भी नही हो पायी थी. नये नियम को लागू होते ही इस वर्ष से सभी समस्याएं समाप्त हो जायेगी व सभी छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version