डेंगू ने फिर तोड़ा सीजन का रिकार्ड, मिले 78 नये मरीज
Patna News : इस साल डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी या प्राइवेट अस्पताल सभी में बुखार और डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की लाइन लगी है.
संवाददाता, पटना
इस साल डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी या प्राइवेट अस्पताल सभी में बुखार और डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की लाइन लगी है. बीते 10 दिनों से पटना जिले में डेंगू अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. शनिवार को फिर से सर्वाधिक केस आये हैं. 24 घंटे के अंदर 78 केस दर्ज किये गये हैं. इस सीजन की यह सबसे अधिक संख्या है.
पहले सबसे अधिक 70 केस दर्ज किये गये थे. बीते 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक मरीज कंकड़बाग में 22 मरीज मिले हैं. इसके बाद 12 पाटलिपुत्र अंचल, 11 नूतन राजधानी अंचल, 13 अजीमाबाद, दो बिक्रम के अलावा मसौढ़ी, बाढ़, दानापुर, मनेर, धनरूआ समेत अलग-अलग ग्रामीण इलाकों से एक-एक मरीज चिह्नित किये गये हैं. इसके साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या जिले में एक हजार के पार पहुंच गयी है. पटना. बरसात व बदलते मौसम के इस दौर में शहर में वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ है. इस बुखार से आक्रांत लोगों में पांच से 35 साल तक के मरीजों की संख्या सर्वाधिक है. शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स के ओपीडी में इलाज कराने आ रहे वायरल बुखार में अकेले 60 प्रतिशत संख्या बच्चों व युवाओं की है. इनमें भी खासकर पांच से 14 साल तक के बच्चों की संख्या सर्वाधिक है. ओपीडी में आ रहे मरीजों के रजिस्ट्रेशन ऑडिट के बाद संबंधित मामले की जानकारी मिली है. हर 10 में पांच मरीज वायरल बुखार से पीड़ित शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के शिशु रोग विभाग के ओपीडी में बुखार के मरीजों की लाइन लग रही है. ओपीडी में आ रहे हर 10 में पांच मरीज बुखार से पीड़ित हैं. पीएमसीएच के ओपीडी में रोजाना करीब 1800 से 2000 हजार मरीज इलाज को पहुंच रहे हैं. इनमें करीब 350 से अधिक मरीज वायरल बुखार से पीड़ित होते हैं. जबकि 350 में लगभग 160 बच्चे वायरल के होते हैं. बाकी युवा, बुजुर्ग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है