Dengue In Patna : डेंगू ने तोड़ा 6 साल का रिकार्ड, पटना में आंकड़ा पहुंचा 4922, मिले 196 नए मरीज

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद बुधवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने डेंगू वार्ड का जायजा लेने पहुंचे. वार्ड में भर्ती मरीजों से हालचाल लिया और इलाज व्यवस्था के बारे में अस्पताल के अधीक्षक से जानकारी ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2022 9:47 PM

पटना जिले में प्रतिदिन डेंगू कहर बरपा रहा है. बीते 10 दिन में जिले में छह मरीजों की मौत इस बीमारी की वजह से हो चुकी है. इसमें दो एनएमसीएच, एक पीएमसीएच व तीन प्राइवेट में मरीजों की मौत हुई है. इसी क्रम में पटना जिले में बुधवार को डेंगू के 196 नये मामले दर्ज किए गये. इसके साथ जिले में इस साल अब तक डेंगू की संख्या 4922 हो गई है, जो पिछले छह वर्षों के रिकॉर्ड को पार कर गयी.

टूटा 6 साल का रिकार्ड 

पटना में 2016 से लेकर अब तक में यह सर्वाधिक केस दर्ज किये गये हैं. साल 2019 में 4905 मरीज पाये गये थे, जिसका रिकार्ड बुधवार को टूट गया. 24 घंटे में शहर के पीएमसीएच में 45, एनएमसीएच में 52, आइजीआइएमएस में 73 मरीज पाये गये हैं. इसके अलावा जिले के सभी पीएचसी, अनुमंडलीय व प्राइवेट अस्पतालों में 73 चिह्नित किये गये. इसके साथ ही कुल 196 मरीजों की रिपोर्ट दर्ज की गयी. वर्तमान में 127 मरीज शहर के अलग-अलग अस्पतालों के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है.

सांसद रविशंकर प्रसाद ने डेंगू वार्ड का लिया जायजा 

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद भी बुधवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने डेंगू वार्ड का जायजा लेने पहुंचे. वार्ड में भर्ती मरीजों से हालचाल लिया और इलाज व्यवस्था के बारे में अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर व प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी से जानकारी ली. प्रिंसिपल डॉ विद्यापति ने बताया कि करीब एक घंटे तक रविशंकर प्रसाद अस्पताल परिसर में थे. इस दौरान डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से रूबरू हुए. इसके अलावा भर्ती मरीज के परिजनों से भी इलाज के बारे में पूछताछ की. प्रिंसिपल ने बताया कि पीएमसीएच में 100 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है. वर्तमान में यहां 60 से अधिक बेड खाली हैं, जबकि बाकी बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है.

कब कितने मिले डेंगू के मरीज

  • 2016- 845

  • 2017 – 1544

  • 2018 – 1578

  • 2019- 4905

  • 2020 – 243

  • 2021 – 353

  • 2022 – अब तक 4922

Next Article

Exit mobile version