टूटा रिकॉर्ड: पटना में डेंगू बेकाबू, बच्चों को मच्छर बना रहे शिकार, मिले 68 नये मरीज
पटना जिले में एक ही परिवार के तीन लोग डेंगू पॉजिटिव मिले हैं. बुधवार को जिले में एक साल की बच्ची समेत 68 नये मरीज चिह्नित किये गये हैं. कुल मरीजों में 18 बच्चे व किशोर शामिल है.
पटना जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. डर की बात यह है कि डेंगू के मच्छर मासूम बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं. बुधवार को डेंगू ने फिर अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुधवार को जिले में एक साल की बच्ची समेत 68 नये मरीज चिह्नित किये गये हैं.
कहां कितने मरीज
सबसे अधिक मरीज पीएमसीएच में 28, एनएमसीएच में 16 और आइजीआइएमएस में चार कुल 48 मरीज सरकारी और बाकी 20 मरीज प्राइवेट लैब के जांच में पाये गये हैं. इससे एक दिन पूर्व 60 मरीज मिले थे इसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 301 पहुंच गयी है. 24 घंटे के अंदर सात नये मरीज संबंधित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भर्ती किये गये हैं.
24 घंटे में 18 किशोर व बच्चे हुए डेंगू के शिकार
24 घंटे के अंदर 8 बच्चे व 10 किशोर कुल 18 लोग डेंगू की चपेट में आएं हैं. वहीं डेंगू के मिलने वाले मरीजों में ट्रांसपोर्ट नगर, मछली गली, समनपुरा, फ्रेंड कॉलोनी, पुलिस लाइन, फुलवारीशरीफ, राजीव नगर, अशोक नगर, पत्रकार नगर, गोलारोड, शास्त्रीनगर, महेंद्रू आदि इलाके शामिल हैं. वहीं अशोक नगर में एक ही परिवार के तीन लोग डेंगू पॉजिटिव हुए हैं. इनमें एक बच्चा समेत दो व्यस्क शामिल हैं.
Also Read: Begusarai firing : बेगूसराय गोलीकांड के अपराधियों की सूचना देने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम
एक दिन में 50 से 60 मरीजों की संख्या
जानकारों के अनुसार गंदगी व बारिश का पानी घर के आसपास जमा होने से मच्छरों की फौज पनप रही है. खाली प्लाटों, घरों में रखे अनुपयोगी बर्तनों में पानी जमा होने व आसपास सफाई न होने के कारण यहां पानी भरा हुआ है, जिसमें मच्छरों की फौज पनप रही है. आलम यह है कि अब एक दिन में 50 से 60 मरीजों की संख्या तक सामने आने लगी है. निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को देखा जाए तो जिले भर में यह आंकड़ा सौ से पार पहुंच जायेगा, जो संपूर्ण जिले के लोगों के लिए खतरे की घंटी है़