Dengue In Patna: पटना में डेंगू के खौफ से विभिन्न पार्कों में आधे से भी कम हुए विजिटर्स, मिले 169 नए मरीज
पटना में तेजी फैलते डेंगू की वजह से पार्कों में घूमने आने वाले लोगों की चहलकदमी भी कम हो गयी है. नियमित रूप से पार्कों में सुबह-शाम टहलने वाले विजिटर्स की संख्या शहर के विभिन्न पार्कों में आधे से भी कम हो गयी है
पटना जिले में प्रतिदिन 150 से 200 डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. इनमें 10 से 15 नये मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में डेंगू के 169 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 2164 हो गयी है. मंगलवार को एनएमसीएच में 128 मरीजों के सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें 60 में डेंगू की पुष्टि हुई. डेंगू की चपेट में अब स्कूलों के बच्चे आने लगे हैं. गर्दनीबाग व बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 16 छात्राएं डेंगू की चपेट में हैं. इसके अलावा वहीं पटना हाइस्कूल के भी 18 छात्र डेंगू से पीड़ित हो गये हैं.
पार्कों में आधे से कम हुए विजिटर्स
पटना में तेजी फैलते डेंगू की वजह से पार्कों में घूमने आने वाले लोगों की चहलकदमी भी कम हो गयी है. नियमित रूप से पार्कों में सुबह-शाम टहलने वाले विजिटर्स की संख्या शहर के विभिन्न पार्कों में आधे से भी कम हो गयी है. दूसरी तरफ पार्कों में काम करने वाले कई कर्मचारी भी डेंगू के शिकार हो चुके हैं. डीएफओ शशिकांत ने बताया कि पार्कों की नियमित साफ सफाई के अलावा एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया जा रहा है.
सात हजार से तीन हजार तक पहुंची संख्या
शहर के राजधानी वाटिका प्रतिदिन छह से सात हजार विजिटर्स पहुंच रहे थे, मगर तेजी से फैलते डेंगू की वजह से अब यहां तीन से चार हजार दर्शक ही पहुंच रहे हैं. वहीं कंकड़बाग स्थित शिवाजी पार्क में भी दो हजार के बदले अब एक हजार से भी कम दर्शक पहुंच रहे हैं. इसके अलावा वीर कुंवर सिंह पार्क और एसकेपुरी पार्क में भी विजिटर्स की संख्या काफी कम हो गयी है. पार्क के कई कर्मी भी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं.
घास की कटाई और चूना ब्लीचिंग का छिड़काव
पार्क प्रशासन भी डेंगू को लेकर सतर्क हो चुका है. डेंगू से बचाव के लिये एहतियातन पार्कों की साफ-सफाई पर अधिक जोर दिया जा रहा है. घास की कटिंग से लेकर चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. मच्छर के प्रकोप को कम करने के लिये करने के लिये शहर के विभिन्न पार्कों में बढ़े घास की कटाई पर पार्क प्रशासन की ओर से विशेष जोर दिया जा रहा है.
पांच दिनों में 18 गंभीर मरीजों ने दी डेंगू को मात
इधर, राहत की बात है कि बीते पांच दिनों में पीएमसीएच, आइजीआइएमएस व एनएमसीएच में भर्ती 18 गंभीर मरीजों ने डेंगू को मात दी और स्वस्थ होकर लौटे. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में आठ, एनएमसीएच में छह और आइजीआइएमएस में चार गंभीर मरीज स्वस्थ हुए हैं. इन 18 मरीजों में तीन किशोर, चार बुजुर्ग और बाकी युवक शामिल थे. डॉक्टरों के मुताबिक इनमें किसी का प्लेटलेट्स 34 हजार, तो किसी का 67 हजार था. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में बेडों की संख्या 30 बढ़ा कर 40 कर दी गयी है.