पटना में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 24 घंटे में मिले 11 नये मरीज, प्रशासन अलर्ट पर

बारिश व गंदगी में पनपे मच्छरों से फैला डेंगू अभी काबू में नहीं आया है. शहर में नये मरीज मिलने की गति लगातार बढ़ रही है.अब डेंगू के मच्छर से काटने से बीमार कई मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. प्लेटलेट्स में अचानक गिरावट आने से मरीजों की सेहत बिगड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2022 8:10 AM

पटना. बारिश व गंदगी में पनपे मच्छरों से फैला डेंगू अभी काबू में नहीं आया है. शहर में नये मरीज मिलने की गति लगातार बढ़ रही है.अब डेंगू के मच्छर से काटने से बीमार कई मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. प्लेटलेट्स में अचानक गिरावट आने से मरीजों की सेहत बिगड़ रही है. डॉक्टर लगातार अलर्ट कर रहे हैं.

पीएमसीएच में दो मरीज वार्ड में भर्ती

वहीं 24 घंटे के अंदर पीएमसीएच में छह व एनएमसीएच में पांच कुल 11 नये मरीज मिले हैं. इनमें दो मरीज कंकड़बाग, एक शास्त्रीनगर, एक महेंद्रू, एक ट्रांसपोर्ट नगर, एक राजीव नगर व बाकी ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं. वर्तमान में पीएमसीएच में दो मरीज वार्ड में भर्ती हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर जिले में कुल 98 हो गयी है.

डेंगू प्रभावित इलाके में हो रही फॉगिंग

नगर निगम की ओर से डेंगू प्रभावित इलाके को चिह्नित कर उन इलाके में फॉगिंग करायी जा रही है. इसके लिए रोस्टर बना कर उन इलाके में वाहन से फॉगिंग हो रही है. दिन के साथ रात में भी चिह्नित इलाके में फाॅगिंग वाहन भेजे जा रहे हैं. नाले के किनारे में चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. 49 वाहनों से फॉगिंग करायी जा रही हैं.

ये मोहल्ले हैं प्रभावित

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने डेंगू प्रभावित इलाके में फॉगिंग कराने का निर्देश दिया है. शहर के प्रमुख इलाके बोरिंग रोड, राजीव नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, कंकड़बाग, गायघाट, पीरबहोर, महेंद्रू, शास्त्रीनगर, राजेंद्र नगर, गर्दनीबाग सहित पटना सिटी के चिह्नित इलाके में विशेष फॉगिंग की टीम लगायी गयी है.

पीएमसीएच में चार बच्चे निमोनिया के भर्ती

पटना जिले में सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण वाले बच्चों के मिलने का सिलसिला जारी है. फीवर से पीड़ित बच्चे लगातार शहर के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. बीते एक सप्ताह से पटना में वायरल बुखार का प्रकोप अधिक बढ़ा है. इनमें खासकर बच्चे व युवा अधिक शामिल हैं. शनिवार को पीएमसीएच के ओपीडी में सबसे अधिक 92 बच्चे इलाज को पहुंचे. इनमें 12 को फीवर था. इनमें चार गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों को भर्ती किया गया. एक बच्चे को एनआइसीयू में भर्ती किया गया. जबकि तीन बच्चों को शिशु विभाग के जनरल वार्ड में भर्ती किया गया. 24 घंटे में दो निमोनिया ग्रसित बच्चेस्वस्थ हुए हैं.

बिहार में कोरोना के 118 नये संक्रमित मिले

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 118 नये कोरोना के संक्रमित पाये गये. पटना जिले में 61 नये संक्रमित मिले जबकि मुजफ्फरपुर जिले में 18 संक्रमित मिले. इसके अलावा भागलपुर में पांच, रोहतास में चार, भोजपुर में तीन, मुंगेर में तीन, गया में तीन, सहरसा में तीन, बांका में दो, पूर्वी चंपारण में दो, खगड़िया में दो, नालंदा में दो, पूर्णिया में दो, सीवान में दो, औरंगाबाद, गोपालगंज, जहानाबाद, लखीसराय, मधेपुरा और सीतामढ़ी जिले में एक नये संक्रमित पाये गये.

Next Article

Exit mobile version