Dengue in Bihar: पटना. बिहार में डेंगू का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. नये इलाकों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. जनवरी 2024 से 28 जुलाई 2024 तक बिहार में डेंगू के 265 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसमें पटना में सबसे अधिक 84 केस मिले हैं. इसके अलावा, गया में 26, मुजफ्फरपुर में 18, सिवान में 11 और मधुबनी में 10 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. अरवल एकमात्र जिला है जहां डेंगू का एक भी केस इस अवधि में नहीं मिला है. यह जानकारी अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम डॉ अशोक कुमार ने दी है.
दैनिक व्यवहार में करें स्वच्छता का पालन
डॉ अशोक कुमार ने कहा है कि डेंगू से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा पानी जमे जगहों पर नियमित छिड़काव किया जा रहा है. आशा कार्यकर्ताओं को पानी वाली जगहों पर लार्वा की पहचान कर निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. डेंगू से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम सही जानकारी एवं अपने दैनिक व्यवहार में स्वच्छता का पालन करना है.
अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड रिजर्व
उन्होंने बताया कि स्वयं सतर्क रहकर एवं जरूरी सुरक्षा अपनाकर डेंगू से सुरक्षित रहा जा सकता है. सरकारी चिकित्सीय संस्थानों में डेंगू के मरीज के लिए बेड रिज़र्व किये गए हैं. डॉ. कुमार ने कहा कि 10 सप्ताह तक सप्ताह में एक बार 10 मिनट तक घर की सफाई कर लेने से घर में डेंगू के मच्छर के प्रकोप को खत्म किया जा सकता है. इसके लिए सभी को घर में रखे चीजों जैसे कूलर, गमले, टूटे फूटे समान में पानी जमा होने से बचाने की जरूरत है. डेंगू के मच्छर साफ़ पानी में ही पनपते हैं. इसलिए सतर्कता उपचार से कहीं बेहतर विकल्प है.
पटना में डेंगू के पांच मरीज मिले, बीमार मरीजों की संख्या 56
पटना जिले में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बीते 24 घंटे के अंदर फिर से पांच नये पीड़ित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में अब कुल पीड़ितों मरीजों की संख्या बढ़कर 56 हो गयी है. मंगलवार को मिले मरीजों में एक बांकीपुर, एक अजीमाबाद, एक पाटलिपुत्र से मिले जबकि दो जिले के ग्रामीण इलाके बाढ़ और फतुहा से मिले.
Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट
सीवान में डेंगू ने दी दस्तक
सीवान के गोरेयाकोठी थाने के छितौली गांव का 18 वर्षीय युवक डेंगू से संक्रमित मिला है. बताया जाता है कि संक्रमित युवक आरिफ आलम बंगलुरू से अपने गांव संक्रमित होकर लौटा था. हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पटना पीएमसीएच में 5 जुलाई को हुई जांच में वह डेंगू संक्रमित पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू मरीज के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रही है.