14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue in Bihar : पटना में डेंगू के 49 नये मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 2500 के पार, IGIMS में बढ़ाई गयी बेडों की संख्या

Dengue in Bihar : पटना शहरी क्षेत्र के एनसीसी और पटना सिटी मेंएक भी नए पीड़ित मंगलवार को नहीं मिले. जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि पिछले दो दिनों से डेंगू के मामले में कमी आई है.

Dengue in Bihar : पटना. पटना में डेंगू का डंक जारी है. बीते 24 घंटे में जिले में 49 व और चिकिनगुनिया के तीन नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 1229 हो गयी है. मंगलवार को भी सबसे अधिक कंकड़बाग में 20, पाटलिपुत्र में 12, बांकीपुर में आठ, अजीमाबाद में दो समेत जिले के अन्य ग्रामीण इलाके में डेंगू के मरीज मिले. इसके अलावा संपतचक, मनेर, दानापुर और बिहटा में एक-एक डेंगू पीड़ित मिले. पटना शहरी क्षेत्र के एनसीसी और पटना सिटी मेंएक भी नए पीड़ित मंगलवार को नहीं मिले. जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि पिछले दो दिनों से डेंगू के मामले में कमी आई है.

अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने का फैसला

पिछले साल की तुलना में इस बार प्रकोप कुछ कम है. बताया गया है कि कंकड़बाग में जगह-जगह जलजमाव होना डेंगू के प्रकोप बढ़नेका प्रमुख कारण है. वहीं पूरे बिहार में इस साल एक जनवरी से 23 सितंबर तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 2512 हो गई है. इस साल अब तक सिर्फ पटना में ही 1229 डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं. गया में 8, बेगूसराय में 4 मरीज मिले. पूर्वी चंपारण में 3, औरंगाबाद में 2, कटिहार में 2 डेंगू मरीज मिले हैं. आईजीआईएमएस में डेंगू वार्ड में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है. अब वार्ड में बेड की कुल संख्या 40 हो गई है. इसमें तीन आईसीयू बेड रखा गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ हुई बैठक के बाद बेड की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

राजधानी इलाके में कम हुए मामले

सिविल सर्जन डॉ मिथलेश्वर कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से डेंगू के मामले में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि बारिश कम होने व धूप अधिक होने के चलते पिछले साल की तुलना में इस बार प्रकोप कुछ कम है.पटना. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को राज्य में डेंगू मामले की समीक्षा की. समीक्षा में स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास विभाग के आला अधिकारियों के साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, सिविल सर्जन और नगर निगम आयुक्त शामिल थे. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डेंगू के बचाव के लिए सघन फॉर्गिंग कराएं. जमा पानी में मच्छर का लार्वा नष्ट करने के लिए लार्वासाइट का छिड़काव करें.

मुंगेर में नहीं रुक रहा डेंगू का डंक, छह डेंगू पीड़ित इलाजरत

मुंगेर के लिए मंगलवार का दिन डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरा रहा. मंगलवार को एलाइजा जांच में डेंगू के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले. केवल एक संभावित मरीज को भर्ती किया गया. इधर जिले में अगस्त माह से आरंभ डेंगू संक्रमण के मामले में अबतक एलाइजा जांच में 22 डेंगू के कन्फर्म मरीज मिल चुके हैं. मंगलवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने भी सभी जिलों के सिविल सर्जन के साथ ऑनलाइन बैठक कर डेंगू के मामलों की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने अक्तूबर माह को डेंगू के लिए पीक माह होने की बात कहते हुए सभी प्रकार की तैयारियों को बनाये रखने का निर्देश दिया. जिले में अब बाढ़ का पानी भी कम होना शुरू हो गया है. ऐसे में बाढ़ का जमा पानी डेंगू के मामलों को बढ़ा सकता है. इससे मुंगेर जिले के लिए परेशानी बढ़ सकती है.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

मुजफ्फरपुर में तीन नये मरीज मिले, नये इलाकों में फैला संक्रमण

मुजफ्फरपुर जिले में अब हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. ये सभी नये इलाके में मिले हैं. मंगलवार को तीन नये डेंगू के मरीजों की पहचान हुई. यह मरीज सकरा व शहरी क्षेत्र के हैं. एसकेएमसीएच में डेंगू की जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई है. इधर नये इलाके में डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. जारी आंकड़ों के अनुसार जहां साहेबगंज, सकरा व पारु में मरीज नहीं थे, वहीं इन इलाकों में भी अब मिलने लगे हैं. डेंगू के मिले मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. वह अपने गांव में ही रह रहे हैं. जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी डॉ सुधीर ने कहा कि मौसम में कभी गर्मी तो कभी नर्माहट के चलते डेंगू का प्रकोप बढ़ा है. जिससे इस बीमारी को लेकर लोगों में दहशत है. डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में एअर कंडीशनर डेंगू वार्ड बनाया गया है. वहीं सितंबर में अब तक डेंगू के 85 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें