17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में डेंगू का डंक जारी, एक दिन में मिले 55 नए मरीज, पटलीपुत्र बना हॉट स्पॉट

Dengue In Bihar: पटना में डेंगू का डंक जारी है. बीते 10 दिनों से जिले में 50 से अधिक नये मरीज मिल रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को डेंगू के 55 नये मरीज मिले. इनमें सबसे ज्यादा पाटलिपुत्र में 12 मरीज मिले हैं.

Dengue In Bihar: पटना में डेंगू का डंक जारी है. बीते 10 दिनों से जिले में 50 से अधिक नये मरीज मिल रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को डेंगू के 55 नये मरीज मिले. इनमें सबसे ज्यादा पाटलिपुत्र में 12, कंकड़बाग में 10, बांकीपुर में सात, एनसीसी अंचल में छह, अजीमाबाद में चार, पटना सिटी में दो पीड़ित मिले. इसके अलावा एक पीड़ित की पहचान नहीं हो पायी.

वहीं, प्रखंडों में 13 डेंगू पीड़ित मिले, जिनमें सबसे ज्यादा दानापुर में चार, फुलवारीशरीफ में तीन, अथमलगोला व पटना सदर में दो-दो और दनियावां और संपतचक में एक-एक पीड़ित मिले. इसके साथ ही एक जुलाई से अब तक जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 1386 हो गयी है. वहीं, शुक्रवार को चिकनगुनिया के छह नये मरीज मिले. अब तक जिले में चिकनगुनिया के पीड़ितों की कुल संख्या 65 हो गयी है

Also Read: बिहार में एनकाउंटर से अब नहीं हिचकेंगे पुलिसकर्मी, DGP इन जगहों पर उतारने जा रहे स्पेशल टीम

मुज़फ्फरपुर में मिले तीन नए मरीज, मरीजों की संख्या हुई 88

मुजफ्फरपुर की बात करें तो जिले में डेंगू के तीन नये मरीज मिले हैं. जिले मे डेंगू के तीन नये मरीज मिलने से डेंगू मरीजों की संख्या 88 पहुंच गई है. डेंगू के नये मरीज कटरा, मुशहरी और मीनापुर के हैं. जिले मे अब तक डेंगू के सबसे अधिक मरीज मुशहरी और मीनापुर में मिले हैं. शहरी क्षेत्र की बात करें तो अब तक डेंगू के 11 मरीज मिल चुके हैं. डेंगू के नये मरीज मिलने के बाद प्रभावित स्थानों पर फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें