Dengue in Bihar: बिहार में डेंगू व मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट, सभी अस्पतालों में बेड हुए आरक्षित
Dengue in Bihar: डेंगू के हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं. इसकी जांच के लिए डेंगू किट की कमी नहीं हो इसके लिए मुख्यालय की ओर से आवंटन जारी किया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर को छह लाख समेत राज्य के अन्य सभी जिलों के लिए दो करोड़ 30 लाख का आवंटन जारी किया गया है.
Dengue in Bihar: पटना. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के साथ मंकी पॉक्स को लेकर सभी स्तर के अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पताल सहित सभी तरह के अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए बेड सुरक्षित रखना अनिवार्य है. सितंबर माह में केस बढ़ने की आशंका अधिक रहती है. साथ ही मंकीपॉक्स को लेकर भी सचेत रहने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक और सिविल सर्जन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डेंगू की स्थिति की समीक्षा की.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनेगा 30-30 बेड डेंगू वार्ड
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हर हाल में प्रत्येक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 30-30 बेड डेंगू वार्ड के रूप में सुरक्षित रखें. प्रत्येक जिला अस्पताल में पांच-पांच बेड और पीएचसी व सीएचसी में दो-दो बेड डेंगू मरीजों के लिए सुरक्षित रखे जाएं. एनएमसीएच में 50 बेड सुरक्षित किया गया है. इसी प्रकार से मंकी पॉक्स के लिए भी अस्पतालों में व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में कोताही नहीं बरती जाये. अपर मुख्य सचिव के समक्ष किये गये प्रजेंटेशन में बताया गया कि इस साल अब तक 1146 डेंगू मरीज हो चुके हैं. साथ ही इस वर्ष अब तक छह लोगों की मौत भी हो चुकी है.
Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम
डेंगू किट खरीदने के लिये मुजफ्फरपुर को मिले छह लाख
मुजफ्फरपुर में डेंगू के हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं. इसकी जांच के लिए डेंगू किट की कमी नहीं हो इसके लिए मुख्यालय की ओर से आवंटन जारी किया गया है. कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने आंवटन की लिस्ट जारी की है. इसमें मुजफ्फरपुर को छह लाख समेत राज्य के अन्य सभी जिलों के लिए दो करोड़ 30 लाख का आवंटन जारी किया गया है. कहा है कि वर्ष 2024-25 के लिए यह आवंटन है. पिछले वित्तीय वर्ष में यह आवंटन मात्र पांच लाख का था. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले में पिछले वर्ष 578 डेंगू के मरीज मिले थे. इसमें पांच लाेगाें की माैत भी हाे गई थी जबकि इस वर्ष अब तक 58 डेंगू मरीज मिल चुके हैं.