बिहार में डेंगू को लेकर सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर, पटना में मिले 13 नये मरीज

Dengue in Bihar: 24 घंटे के अंदर पटना शहर में 13 नये डेंगू के मरीज मिले. इसके साथ ही पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 83 पहुंच गयी है. मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 18 पहुंचने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों में मिलने वाले डेंगू मरीजों की जांच करायेगा.

By Ashish Jha | August 6, 2024 10:16 AM

Dengue in Bihar: पटना. बिहार में डेंगू का डंस लगातार लोगों को बीमार कर रहा है. डेंगू का सबसे अधिक प्रकोप राजधानी पटना में देखने को मिल रहा है. पटना जिले में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. 24 घंटे के अंदर शहर में 13 नये डेंगू के मरीज मिले. इनमें एक नगर-निगम का कर्मचारी है, जो पाटलिपुत्र अंचल के आनंदपुरी का निवासी है. वहीं अन्य 12 मरीजों में सबसे अधिक कंकड़बाग में छह, बांकीपुर में चार, अजीमाबाद में एक और एक मरीज फुलवारीशरीफ का रहने वाला है. इसके साथ ही पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 83 पहुंच गयी है. वहीं सिविल सर्जन डॉ मिथलेश्वर कुमार ने कहा कि डेंगू को लेकर सभी पीएचसी व अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारियों को अलर्ट किया गया है. राहत की बात यह है कि एक भी मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती नहीं हैं. सभी मरीज खतरे से बाहर हैं और घर पर ही इलाज करा ठीक हो रहे हैं.

निजी अस्पतालों में मिलनेवाले डेंगू मरीजों की होगी जांच

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 18 पहुंचने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों में मिलने वाले डेंगू मरीजों की जांच करायेगा. इसके लिए निजी अस्पतालों जो डेंगू के मरीजों की पुष्टि की जा रही है. उनका ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा गया है. हर दिन निजी अस्पतालों में चिकित्सक बुखारवाले मरीजों की डेंगू की जांच करा रहे हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ. सतीश कुमार ने कहा कि ब्लड सैंपल लेकर लेबोरेटरी में एलाइजा की जांच के लिए भेजा जायेगा. निजी अस्पतालों में जो डेंगू की पुष्टि हो रही है, उसे स्वास्थ्य विभाग नहीं मानता. एसकेएमसीएच में डेंगू जांच के दौरान 18 मरीजों में पुष्टि हुई है. वहीं एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों मिला है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर

जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि लैब से आयी रिपोर्ट में डेंगू के मरीज मिले हैं. एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती मरीजों का ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी जो डेंगू मरीज की पुष्टि हो रही है, उनका ब्लड सैंपल लेकर लेबोरेटरी में एलाइजा की जांच के लिए भेजा जा रहा है. मरीज मिलने के साथ ही सभी पीएचसी को अलर्ट किया गया है. जहां मरीज का घर है उसके आसपास एक सौ घर के इर्द-गिर्द फागिंग करायी जा रही है. इसके साथ ही लार्वा मारने वाली दवा का छिड़काव जहां पर जलजमाव है, वहां पर कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version