Dengue in Bihar : पटना. बिहार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पटना समेत कई शहरों में नये हॉट स्पॉट सामने आ रहे हैं. राजधानी इलाके में यह बीमारी अब महामारी का रूप लेती जा रही है. पटना शहर के 20 इलाकों में भारी मात्रा में डेंगू फैलानेवाले मच्छर मादा एडीज के लार्वा मिले हैं. सभी हॉट स्पॉट वाले इलाकों में लार्वा पाए गए हैं. स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पटना के सभी प्रमुख अस्पतालों में बड़ी मात्रा में यह लार्वा पाया गया है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, स्कूल, अपार्टमेंट आदि जगहों पर भी यह बड़ी मात्रा में मिला है. दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बार्नडीजिज की टीम ने इतनी मात्रा में लार्वा देख चिंता जताई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि बीमारी पर नियंत्रण और लार्वानष्ट करने के लिए ठोस उपाय करें, नहीं तो यह विकराल रूप धारण कर सकता है.
इन इलाकों में मिला लार्वा
पटना के कंकड़बाग अंचल में महात्मा गांधीनगर, भूतनाथ रोड, भागवतनगर, रामकृष्णानगर, अजीमाबाद अंचल की विस्कोमान कॉलोनी, तुलसी मंडी, बड़ी पहाड़ी, आलमगंज, बांकीपुर अंचल के कस्तूरबानगर, केला मंडी, मुसल्लहपुर हाट, महेंद्रू, द्रूनूतन राजधानी अंचल के मीठापुर, जनता रोड, आयकर गोलंबर के आसपास के इलाके, पाटलिपुत्र अंचल के जगदेव पथ और आशियाना मोड़ तथा पटना सिटी अंचल की झुनझुनवाला लेन, बेगमपुर और झावगंज मेंकाफी मात्रा में लार्वा मिले हैं. बाजार समिति में भी डेंगू के मच्छर होने की आशंका जताई गई है.
पीएमसीएच और एनएमसीएच में भी मिले लार्वा
शहर के विभिन्न इलाकों के अलावा जांच टीम पीएमसीएच और एनएमसीएच भी गई थी. यहां भी जांच के दौरान लार्वा पाए गए हैं. पीएमसीएच और एनएमसीएच के वैसे जगहों पर लार्वा मिलेहैं, जहां निर्माण की वजह से हुए गड्ढों में पानी जमा हैं. डेंगू फैलानेवाले मच्छर मादा एडीज का लार्वाघर, अपार्टमेंट, सरकारी दफ्तर या निजी संस्थानों में रखे गमले में भी पनप रहे हैं. केंद्रीय टीम ने राजेंद्रनगर टर्मिनल, गर्दनीबाग बालिका विद्यालय, बाजार समिति समेत कई इलाकों में परीक्षण के बाद पानी में लार्वा पाया. कंकड़बाग, बांकीपुर, गर्दनीबाग के कई अपार्टमेंट में भी ऐसी शिकायत मिली है. वैसे इस मामले में नगर निगम का दावा है कि वो एंटी लार्वा का छिड़काव करने के लिए 375 टीमें बनाई हैं. निगम के सभी 75 वार्ड में 52 टेंपो फॉगिंग मशीन से छिड़काव किया जा रहा है. हालांकि फॉगिंग अभियान में लगे अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक फॉगिंग गाड़ी की जरूरत है.
पिछले 24 घंटे में मिले 47 नए मरीज
पटना जिले में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 47 नए मरीज मिले हैं. इनमें पटना शहरी क्षेत्र में 40 और ग्रामीण इलाकों में सात डेंगू मरीज मिलने पर कुल संख्या 680 हो गई. कंकड़बाग अंचल में डेंगू के 14 मरीज मिले. पाटलिपुत्र अंचल और पटना सिटी अंचल में आठ-आठ, जबकि अजीमाबाद-बांकीपुर अंचल में चार-चार तो नूतन राजधानी अंचल में दो मरीज मिले हैं. पटना से सटे संपतचक में तीन डेंगू मरीज मिले. बाढ़, दनियावां, दानापुर, मसौढ़ी में एक-एक डेंगू मरीज मिले हैं. इसके एक दिन पहले जिले में 59 और गुरुवार को 34 मरीज मिले थे. पूरे राज्य में 102 नए डेंगू मरीज मिले हैं. इस तरह राज्यभर में कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 1637 पहुंच चुकी है.