Loading election data...

Dengue In Bihar: बिहार में डेंगू का कोहराम, 24 घंटे में मिले 213 नए मरीज, अबतक 15 की मौत

Dengue In Bihar: बिहार में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में बिहार से 213 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पटना से सबसे अधिक 117 मामला है. डेंगू से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Abhinandan Pandey | October 26, 2024 8:09 AM

Dengue In Bihar: बिहार में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में बिहार से 213 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पटना से सबसे अधिक 117 मामला है. डेंगू से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि राज्य में लगातार डेंगू के मामले में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे बिहार में अब तक 6452 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके है. सबसे अधिक पटना में 3205 लोग डेंगू से प्रभावित हुए है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव के लिए मच्छर से बचाव का सलाह दे रहा है. डेंगू का लक्षण मिलते ही तुरंत जांच कराने का सुझाव दिया गया है.

पिछले 24 घंटे में किस जिले में मिले हैं कितने मरीज

औरंगाबाद में 10, गोपालगंज में 10, बेगूसराय में 6, वौशाली में 7, नालंदा में 7, मोतिहारी में 5, दरभंगा में 6 सहित पूरे बिहार में 213 मामले सामने है. डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के लक्षण जैसे बुखार, सिरदर्द, या शरीर में दर्द महसूस होने पर तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें. बुखार होने पर किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें और केवल पेरासिटामोल का उपयोग करें. अन्य दवाइयों का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

Also Read: रसोइया के साथ रंगरलियां मनाते पकड़े गए हेडमास्टर, पत्नी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर पीटा

पटना में यहां हो रही मुफ़्त जांच

पटना के PMCH, NMCH, IGIMS और AIIMS में डेंगू की जांच मुफ़्त में की जा रही है. यदि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें डॉक्टर की सलाह के अनुसार उचित दवाइयां दी जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस स्थिति को देखते हुए सभी से अपील की जा रही है कि स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना जरूरी है. डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सा से सलाह लें. डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता बनाए रखने को लेकर लगातार कई अहम निर्देश दिए जा रहे हैं.

भागलपुर में मिले डेंगू के पांच नए मरीज, चार डिस्चार्ज

भागलपुर में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. बदलते मौसम के बीच मायागंज अस्पताल में जांच के बाद पांच डेंगू मरीज मिले. सभी का इलाज अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि चार डेंगू मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. फिलहाल डेंगू वार्ड में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है. पांच नये मरीजों में से एक 33 वर्षीय मरीज शहरी क्षेत्र के पुलिस लाइन का निवासी है. इसके अलावा नाथनगर से एक 37 वर्षीय महला, शाहकुंड से एक 30 साल की महिला, नवगछिया से 28 साल की महिला, भवानीपुर से 18 साल का युवक डेंगू पॉजिटिव पाया गया.

पिछले साल की तुलना में इस बार डेंगू का प्रभाव कम

इधर, डेंगू मरीजाें की बढ़ती संख्या काे देखते हुए मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डाॅ केके सिन्हा ने ब्लड बैंक प्रबंधन काे निर्देश दिया है कि प्लेटलेट्स बनाने में कमी न हाे. मरीजों की मांग को हर हाल में पूरी की जाये. डेंगू मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस साल डेंगू का प्रभाव कम है. पिछले साल करीब आधे डेंगू पीड़ितों को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ती थी. इस सीजन में दस में से एक मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version