Dengue in Bihar : पटना में डेंगू ने ली एक और जान, बिहार में मरीजों का आंकड़ा 2000 के करीब
Dengue in Bihar : पटना के तीन समेत अस्पतालों में अबतक कुल छह लोगों की इससे मौत हो चुकी है. उनमें से तीन किशोर और युवा वर्ग के हैं. पीड़ितों में लगभग एक तिहाई युवा, किशोर और बच्चे शामिल हैं.
Dengue in Bihar : पटना. बिहार में डेंगू का डंक जानलेवा होता जा रहा है. सोमवार को पटना में एक और डेंगू मरीज की मौत हो गयी. मृतक युवक खगड़िया का निवासी था. इलाज के लिए उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. पटना के तीन समेत अस्पतालों में अबतक कुल छह लोगों की इससे मौत हो चुकी है. उनमें से तीन किशोर और युवा वर्ग के हैं. पीड़ितों में लगभग एक तिहाई युवा, किशोर और बच्चे शामिल हैं.
शहर से गांव तक डेंगू का डंक
शहरी इलाके के साथ ही जिले के लगभग सभी प्रखंडों से मरीज लगातार मिल रहे हैं. पटना में पिछले 24 घंटों में 33 नए मरीज मिले हैं. कुल पीड़ितों में कंकड़बाग में 18, अजीमाबाद में सात, पटना सिटी में दो, बांकीपुर में एक मिले, जबकि बख्तियारपुर, अथमलगोला, पटना सदर में एक-एक और बिहटा में दो पीड़ित मिले. पटना में अब तक यहां 1180 डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं. पटना डीएम ने भी बच्चों-बुजुर्गों को पूरी बाजूके कमीज और फुल पैंट पहनने की सलाह दी है. बावजूद स्कूलों में यह ड्रेस कोड लागू नहीं हुआ है.
अक्टूबर में इसका प्रकोप और बढ़ने की आशंका
आनेवाले समय यानी अक्टूबर में इसका प्रकोप और बढ़ने की आशंका चिकित्सक और विशेषज्ञ जता रहे हैं. सावधानी के लिए पूरी बांह के कमीज और फुल पैंट पहनने की सलाह दी जा रही है. डेंगू के लिहाज से पटना के कंकड़बाग अंचल के भागवतनगर, भूतनाथ रोड, चित्रगुप्गुतनगर, हनुमाननगर, बाइपास, एनसीसी अंचल का बाईपास से सटा इलाका, पाटलिपुत्र अंचल का न्यू पाटलिपुत्रा से लेकर दीघा, आशियाना रोड, बांकीपुर अंचल का लोहानीपुर से लेकर महेंद्रू, द्रूबाजार समिति, बजरंगपुरी, मुसल्लहपुर हाट, अजीमाबाद और पटना सिटी अंचल डेंगू के लिए संवेदनशील है.
Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम
कंकड़बाग बना हॉट स्पॉट, पिछले वर्ष यहां था सर्वाधिक प्रकोप
पटना में डेंगू के प्रकोप से लगभग सभी मोहल्ले और अंचल ग्रसित हैं, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा प्रकोप कंकड़बाग अंचल में है. अब तक मिले 1180 डेंगू पीड़ितों में से लगभग एक तिहाई 400 कंकड़बाग अंचल में मिले हैं. इसके बाद अजीमाबाद और बांकीपुर अंचल में पीड़ित मिले हैं. पिछले वर्ष सबसे ज्यदा डेंगू प्रभावित अंचल में पाटलिपुत्र रहा था. पिछले वर्ष के 15 नवंबर तक 8100 पीड़ितों में से लगभग 3000 मरीज सिर्फ पाटलिपुत्र अंचल से मिले थे. वहीं 2022 में शहर का बांकीपुर अंचल डेंगू का हॉट स्पॉट बना था.