18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue in Bihar: पटना में डेंगू से पांचवीं मौत, पीड़ितों की संख्या 400 के पार

Dengue in Bihar: पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता दिख रहा है. शनिवार को अबतक का एक दिन में सर्वाधिक पीड़ित यहां मिले हैं. इससे पहले सिर्फ दो बार 30 का आंकड़ा पार किया है. गुरुवार को 33 और मंगलवार को 31 पीड़ित मिले थे.

Dengue in Bihar: पटना. पटना में डेंगू से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 36 नए मरीज मिले हैं. पटना में डेंगू मरीजों की संख्या जहां 400 के पार हो चुकी है, वहीं पूरे राज्य में मरीजों का आंकड़ा एक हजार के ऊपर पहुंच चुका है. शनिवार को 57 वर्षीय महिला की मौत हो गयी जो मीठापुर, गर्दनीबाग की रहनेवाली थी. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था. वहीं मधुरापुर गांव की डेंगू से पीड़ित बच्ची की मौत इलाज के दौरान पटना में शनिवार की सुबह हो गयी. पप्पू मसाला मिल के संचालक पप्पू साह की पुत्री खुशबू कुमारी (17) पिछले तीन चार दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी.

शनिवार को दो मौतें

जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीसीओ) ने बताया कि महिला कई अन्य गंभीर बीमारियों से प्टिक शॉक, संक्रमण, निमोनिया आदि से भी ग्रसित थी. पटना में डेंगू से यह पांचवी मौत है. इससे पहले पटना में चार और लोगों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है. एक बच्ची की मौत शनिवार की सुबह हुई है. डीवीबीसीओ ने बताया कि पांच में से तीन अन्य शहर के निवासी थे, जिनका इलाज पटना के अस्पतालों में चल रहा था.

बच्ची की इलाज के दौरान पटना में मौत

मधुरापुर गांव की डेंगू से पीड़ित बच्ची की मौत इलाज के दौरान पटना में शनिवार की सुबह हो गयी. पप्पू मसाला मिल के संचालक पप्पू साह की पुत्री खुशबू कुमारी (17) पिछले तीन चार दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी. स्थानीय निजी क्लीनिक में दिखाने पर डेंगू बताया गया था. स्थिति में सुधार नहीं होता देख भागलपुर के एक निजी अस्पताल में ले गये. उसकी स्थिति गंभीर हो गयी, तो शुक्रवार की रात आइजीआईएमएस पटना रेफर कर दिया. वहां देर रात पहुंचने पर इलाज नहीं हो पाया. पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

डेंगू मरीजों का आंकड़ा 400 पार

उधर पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता दिख रहा है. शनिवार को अबतक का एक दिन में सर्वाधिक पीड़ित यहां मिले हैं. इससे पहले सिर्फ दो बार 30 का आंकड़ा पार किया है. गुरुवार को 33 और मंगलवार को 31 पीड़ित मिले थे. शनिवार को कंकड़बाग में 13, बांकीपुर में पांच, अजीमाबाद में छह, पाटलिपुत्र में 10, दानापुर में एक, एनसीसी में एक मिले जबकि पटना सिटी में एक भी नया मरीज नहीं मिला. पटना में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 400 के पार पहुंच गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें