Dengue in Bihar: डेंगू से पटना में पहली मौत, 24 घंटे के दौरान 50 नये मरीज भी मिले

Dengue in Bihar: पटना में डेंगू से इस सीजन में यह पहली मौत है. पटना समेत बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य भर में बुधवार को कुल 50 नये डेंगू मरीजों की पहचान हुई है. इसमें पटना जिले के सर्वाधिक 18 डेंगू मरीज शामिल हैं.

By Ashish Jha | August 30, 2024 8:15 AM
an image

Dengue in Bihar: पटना. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के आइसीयू में भर्ती 16 वर्षीय डेंगू पीड़ित किशोर आर्यन की गुरुवार को मौत हो गयी है. पटना में डेंगू से इस सीजन में यह पहली मौत है. 24 अगस्त की रात नौबतपुर निवासी राघवेंद्र वर्मा के पुत्र आर्यन को गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था. इधर, पटना समेत बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य भर में बुधवार को कुल 50 नये डेंगू मरीजों की पहचान हुई है. इसमें पटना जिले के सर्वाधिक 18 डेंगू मरीज शामिल हैं. वहीं, समस्तीपुर में सात, मुजफ्फरपुर में छह, औरंगाबाद व नालंदा में चार-चार, जहानाबाद में दो और मधुबनी, भागलपुर, भोजपुर, गया, जमुई, सारण, सीतामढ़ी, सीवान व वैशाली जिले में डेंगू के एक-एक नये मरीज मिले हैं.

पटना में डेंगू के 18 नये मरीज मिले

राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप जारी है. बीते 24 घंटे के अंदर पटना जिले में फिर डेंगू के 18 नये केस आये हैं. इसके साथ ही पटना में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 227 पर पहुंच चुका है. कंकड़बाग, बांकीपुर, फुलवारीशरीफ, पाटलिपुत्र समेत ग्रामीण इलाकों से डेंगू के केस मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के केस मिलने के बाद उक्त स्थानों पर फॉगिंग व एंटी लार्वा गतिविधियां चलाने के निर्देश जारी किये हैं. सिविल सर्जन डॉ मिथलेश्वर ने बताया कि विभाग की टीमें रोजाना घर-घर जाकर मच्छर का लार्वा को तलाश कर उन्हें नष्ट करवा रही हैं. साथ ही आमजन को डेंगू से बचाव बारे सचेत व जागरूक भी कर रही हैं.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

डेंगू के मिले तीन मरीज, शहरी क्षेत्र में फॉगिंग नहीं

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के तीन नये मरीज मिले हैं. इनमें एक मरीज मुशहरी, एक सकरा व एक मीनापुर का है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि जहां डेंगू के मरीज मिले हैं वहां फाॅगिंग कराई जा रही है. शहरी क्षेत्र में अब तक पांच मरीज डेंगू के मिल चुके हैं. जिले में मरीजों की संख्या 33 हो गयी है. मुशहरी क्षेत्र में सबसे अधिक पांच मरीज मिले हैं. मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड और पीएचसी में दो बेड शुरू कर दिया गया है. एसकेएमीसएच में भर्ती डेंगू के लक्षण वाले मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

Exit mobile version