Dengue in Bihar: पटना. पटना जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर जिले में चार नये मरीज मिले. अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 87 हो गयी है. मंगलवार को मिले मरीजों में दो कंकड़बाग, एक बांकीपुर और एक अजीमाबाद अंचल के निवासी हैं. कंकड़बाग में पिछले एक सप्ताह से लगातार डेंगू मरीज मिल रहे हैं. यहां के योगीपुर, बैंकमेंस कॉलोनी, मुन्नाचक, अशोकनगर आदि मोहल्ले पिछले कुछ वर्षों से डेंगू के हॉट स्पॉट रहे हैं.
डेंगू का लार्वा जांचने को घर-घर पहुंचेगी टीम
मॉनसून की सक्रियता के साथ ही जिले में एक बार फिर डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. आनन-फानन में घर-घर डेंगू जांच का फैसला लिया गया है. इसके लिए विभाग 100 डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर की तैनाती करने जा रहा है. इनका कार्य शहर के शहर के प्रमुख व संवेदनशील एरिया में जाकर डेंगू के लार्वा का पता लगाना है. खास कर अंचलों में दो से तीन डोमेस्टिक चेकर तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा सभी सरकारी विभागों में डेंगू के प्रति जागरूकता व बचाव के लिए विशेष अभियान चलेगा.
तीन नोडल अधिकारी बने, डेंगू से बचाव की दी जिम्मेदारी
मुजफ्फरपुर में डेंगू से बचाव के किये जा रहे उपायों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी बनाये गये हैं. जिला में तीन नोडल अधिकारी बनाये गये हैं. ये 16 प्रखंडों व शहरी क्षेत्र में सर्वे करेंगे. जिन प्रखंडों में अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं, वहां जागरूकता के लिए टीम गठित होगी. अबतक 18 डेंगू के मरीज मिले हैं. इसमें सबसे अधिक मुशहरी में पीड़ित हुए हैं. राज्य मलेरिया कार्यालय के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा अशोक कुमार ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जिला में तीन नोडल अधिकारी मनोनीत कर डेंगू का सर्वे कराया जाये.
Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट
पटना से होगी डेंगू के मिले मरीजों की मॉनीटरिंग
सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि डेंगू नियंत्रण के लिए विशेष नोडल अधिकारी मनोनीत कर दिये गये हैं. पॉजिटिव मरीजों का डाटा पोर्टल पर अपडेट करने के लिए रिपोर्टिंग भी हो रही है. डेंगू के मिले मरीजों की पटना से मॉनीटरिंग होगी. पिछले वर्ष 629 डेंगू मरीज मिले थे. इसमें चार की मौत हो गई थी. इसमें आधे मरीजों के घर के पास फागिंग नहीं हो सकी थी. इस वर्ष अभी तक 18 डेंगू मरीज मिल चुके हैं.