27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का बिहार में कहर, मुंगेर में एक की मौत, पटना जिले में मिले 79 नये मरीज

Dengue in Bihar: पटना जिले में सबसे अधिक 79 मरीज पाये गये हैं, जबकि औरंगाबाद में 15 नये डेंगू मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही एक जनवरी से 28 अक्तूबर तक राज्य में कुल 7004 डेंगू मरीज पाये गये हैं, जिनमें से 15 की मौत हो चुकी है.

Dengue in Bihar: पटना. बिहार में पिछले 24 घंटे में डेंगू के नये 155 मरीज मिले. इनमें पटना जिले में सबसे अधिक 79 मरीज पाये गये हैं, जबकि औरंगाबाद में 15 नये डेंगू मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही एक जनवरी से 28 अक्तूबर तक राज्य में कुल 7004 डेंगू मरीज पाये गये हैं, जिनमें से 15 की मौत हो चुकी है. मुंगेर जिले में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गयी है. सीवान में अब तक 136 डेंगू संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.सदर अस्पताल के आरटीपीसीआर लैब में 90 सैंपलों की जांच में मिले 74 डेंगू संक्रमित मिले है.इसमें से 66 सीवान तथा 8 अन्य जिलों के बताये जा रहे हैं.

डेंगू से महिला की मौत

मुंगेर में अब डेंगू जानलेवा बन चुका है. असरगंज प्रखंड के अमैया पंचायत अंतर्गत दुल्हर गांव निवासी मंटू यादव की 35 वर्षीय पत्नी कंचन देवी की मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. कंचन देवी की तबीयत 10 दिनों से खराब थी. चार दिन पूर्व तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी और उसे इलाज के लिए तारापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान डेंगू होने की पुष्टि हुई और दो दिनों तक चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

मुंगेर में मिले चार नये पॉजिटिव

दीपावली से पहले मुंगेर में डेंगू के विस्फोट ने अब लोगों की परेशानी को बढ़ा दी है. मुंगेर में नौ मरीजों के एलाइजा जांच में डेंगू के चार कंफर्म नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसके बाद जिले में अब डेंगू के कंफर्म मामलों की संख्या 61 पहुंच गयी है. इस बीच सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में कुल छह नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया. वहीं चार मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि 9 मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू के चार पॉजिटिव मरीज पाये गये.

Also Read: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

सीवान में डेंगू मरीजों की संख्या 136 हुई

सीवान जिले में डेंगू का कर जारी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस मौसम में अब तक 136 डेंगू संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.सदर अस्पताल के आरटीपीसीआर लैब में 90 सैंपलों की जांच में मिले 74 डेंगू संक्रमित मिले है.इसमें से 66 सीवान तथा 8 अन्य जिलों के बताये जा रहे हैं.वहीं दूसरों जिलों में जांच के दौरान सीवान जिले के 70 मरीज डेंगू संक्रमित मिले हैं.सीवान जिले में सीवान शहरी एवं सदर प्रखंड इन दिनों डेंगू का हॉट स्पॉट बना हुआ है.अभी तक 30 से अधिक मरीज सरकारी आंकड़ों के अनुसार मिले हैं.जबकि निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों का स्वास्थ्य विभाग के पास कोई आंकड़ा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें