23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue in Bihar: पटना का एनएमसीएच बनेगा डेंगू अस्पताल, बिहार में मिले 82 नये मरीज

Dengue in Bihar: बढ़ते डेंगू के केस के मद्देनजर पटना के एनएमसीएच को डेंगू का विशिष्ट अस्पताल बनाने का फैसला हुआ है. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू के इलाज की व्यवस्था है.

Dengue in Bihar: पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान डेंगू के 82 नये मरीज मिले हैं. अकेले पटना जिले में बीते 24 घंटे में 31 डेंगू के नये मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक कंकड़बाग के आठ, पाटलिपुत्र अंचल के छह नूतन राजधानी व अजीमाबाद के चार-चार, बांकीपुर के दो व पटना सिटी के एक और बाकी मरीज ग्रामीण इलाके के रहनेवाले हैं. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 508 तक पहुंच गयी है. पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स और आइजीआइएमएस मिलाकर डेंगू के कुल 38 मरीज भर्ती हैं. बढ़ते डेंगू के केस के मद्देनजर पटना के एनएमसीएच को डेंगू का विशिष्ट अस्पताल बनाने का फैसला हुआ है. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू के इलाज की व्यवस्था है. फिर भी अगले एक-दो दिनों में पहले के वर्षों की तरह ही एनएमसीएच को डेंगू अस्पताल के रूप में घोषित कर दिया जायेगा, जहां डेंगू का बेहतर व बड़े पैमाने पर इलाज की व्यवस्था होगी़

मुजफ्फरपुर में पांच मरीज में डेंगू की पुष्टि

पिछले 24 घंटे के दौरान एसकेएमसीएच में डेंगू जांच के दौरान पांच नये केस में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं दो संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा गया है. वैसे जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. अब शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण में केस कम मिल रहे हैं. डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 58 पर पहुंच गयी है. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा सुधीर कुमार ने इसकी पुष्टि की है. अभी तक जिले में 58 डेंगू के मरीज मिले हैं जबकि डेंगू से पीड़ित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों बुखार से पीड़ित पांच लोगों की जांच करायी गयी. इनमें प्रमीला कुमारी (मुशहरी), रंजनीश कुमार (मिठनपुरा), आशा कुमारी (कुढनी), धीरज कुमार (औराई) और राजू साह (कुढ़नी) में डेंगू की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी जो डेंगू मरीज की पुष्टि हो रही है. उनका ब्लड सैंपल लेकर लेबोरेटरी में एलाइजा जांच के लिये भेजा जा रहा है. सभी पीएचसी को अलर्ट किया गया है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

जीएमसीएच में डेंगू के दो नए मरीज भर्ती

बेतिया जिले में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया हैं. जीएमसीएच में दो मरीज भर्ती मिले. जबकि, पांच मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर चले गए है. भर्ती दोनों मरीजों का इलाज पूरी तत्परता के साथ किया जा रहा हैं. अस्पताल में डेंगू से लड़ने के लिए किसी तरह की चूक या कमी नहीं हो, इसको लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी दिशा निर्देश जारी किया जा चुका हैं. अस्पतालों में प्रशासनिक स्तर पर विशेष तैयारी की गई हैं. जीएमसीएच अस्पताल के प्रबंधक मो. शाहनवाज ने बताया कि जीएमसीएच में जिला प्रशासन के आदेश पर डेंगू मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई हैं. अलग 18 बेड लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें