पटना में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 100 के पास, 24 घंटे में मिले सात नये मामले

Dengue in Bihar: जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि जुलाई में कुल 60 डेंगू पीड़ित मिले थे. अगस्त के एक सप्ताह में 30 नये पीड़ित पटना में मिले हैं.

By Ashish Jha | August 8, 2024 12:15 PM

Dengue in Bihar: पटना. पटना में डेंगू के नये मरीज लगातार मिल रहे हैं. इसी क्रम में बीते 24 घंटे के अंदर 07 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही अब कुल पीड़ितों की संख्या 90 पर पहुंच गई है. बुधवार को मिले मरीजों में चार कंकड़बाग से, एक बांकीपुर से, एक एनसीसी अंचल से और एक पाटलिपुत्र अंचल से मिले हैं. वहीं जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि जुलाई में कुल 60 डेंगू पीड़ित मिले थे.

अगस्त के एक सप्ताह में 30 नये पीड़ित

अगस्त के एक सप्ताह में 30 नये पीड़ित पटना में मिले हैं. इसमें से सबसे ज्यादा कंकड़बाग के अलग-अलग मोहल्ले से ही 14 पीड़ित मिल चुके हैं. इस बार कंकड़बाग हॉट स्पॉट बना हुआ है. प्रभावित इलाके में मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए सघन फॉगिंग और लार्वासाइड का छिड़काव किया जा रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक एक भी मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती नहीं हैं.

मुंगेर में संभावित मरीज का कराया गया एलाइजा जांच

मुंगेर में डेंगू संक्रमण की संभावना बढ़ने लगी है. हलांकि मुंगेर सदर अस्पताल में एलाइजा जांच में डेंगू का पहला कंर्फम मरीज खगड़िया जिला का पाया गया था, जबकि सदर अस्पताल में मुंगेर के एक डेंगू संभावित एनएस-1 पॉजिटिव मरीज का एलाइजा जांच किया गया है. जिसका रिर्पोट सामने आना है. उसके बाद ही उसके डेंगू मरीज होने की पुष्टि होगी. अब तक जिले में डेंगू के कोई मामले सामने नहीं आये हैं.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

एलाइजा जांच रिपोर्ट का इंतजार

सदर अस्पताल में बेकापुर निवासी रितेश वर्मा के 16 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार को इलाज के लिये भर्ती किया गया. जो डेंगू संभावित एनएस-1 जांच में पॉजिटिव पाया गया है. जबकि उसका प्लेटलेट्स भी 32 हजार है. हालांकि अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार द्वारा डेंगू के संभावित मरीज का जांच किया गया. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि युवक का एलाइजा जांच किया गया है. जो एनएस-1 जांच में पॉजिटिव पाया गया है. रिर्पोट आने के बाद ही युवक के कंर्फम डेंगू होने की पुष्टि हो पायेगी.

Next Article

Exit mobile version