पटना में डेंगू का हॉटस्पॉट बन रहा है यह इलाका, तेजी से फैल रहा संक्रमण, बचाव के लिए करें ये काम…
पटना में डेंगू तेजी से पसर रहा है. सोमवार को भी 10 मरीज मिले हैं. कंकड़बाग इलाके में डेंगू तेजी से फैल रहा है.
पटना में डेंगू मरीजों के मिलने का क्रम जारी है. सोमवार को डेंगू के 10 मरीज मिले. अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 123 हो गयी है. बीते 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक चार मरीज अजीमाबाद अंचल से मिले. इसके अलावा बांकीपुर और पाटलिपुत्र अंचल से दो-दो व कंकड़बाग और मसौढ़ी से एक-एक मरीज मिले. पीएमसीएच में भर्ती एकमात्र डेंगू मरीज भी रविवार को देर शाम डिस्चार्ज हो गया. अब आठ बेड का डेंगू वार्ड पूरी तरह से खाली हो गया है.
यहां तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, लगातार मिल रहे संक्रमित…
पटना जिले में डेंगू तेजी से अपना पाव पसार रहा है. इस सीजन में अब तक पटना जिले में 123 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. इनमें खास बात तो यह है कि सबसे अधिक कंकड़बाग में मरीज पाये गये हैं. अब तक यहां करीब 29 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं. बाकी मरीज पटना जिले के अन्य इलाके के शामिल हैं. जानकारों के अनुसार कंकड़बाग डेंगू का हॉट स्पॉट बनने की ओर है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 15 अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान जानिए….
नगर-निगम को भेजी जायेगी प्रभावित इलाके की लिस्ट…
वहीं जिला संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यालय के पदाधिकारी (डीवीवीसीओ) ने बताया शहर के जो भी इलाके प्रभावित हैं उनकी सूची पटना नगर-निगम को भेजी जायेगी. पटना नगर-निगम मोहल्ले में सघन फॉगिंग और लार्वासाइड का छिड़काव कर रहा है. उन्होंने अपने आसपास जलजमाव नहीं होने देने, गमले, कूल व छत पर पानी जमा नहीं होने देने की अपील की है. तुलसी, एलोवेरा व लेमनग्रास लगाएं, बकरी का दूध पीएं.
डेंगू से बचाव के लिए क्या करें…
पटना आयुर्वेदिक कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ दिनेश्वर प्रसाद ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए घर में तुलसी, लेमन ग्रास, नीम एलोवेरा का पौधा लगाना चाहिए. सुबह-शम घर में कर्पूर, लौहबाण, चंदन आदि 10 से 20 मिनट जलाकर धुआं करें. शरीर में दिन में दो बार सरसो या नारियल का तेल में नीम, कर्पूर डालकर मालिश करें. गिलोय, नीम का काढ़ा पीएं या गोली लें. चितोपादि चूर्ण एक चम्मच, दो राि गोदिंति भस्म अदरख के रस के साथ लेने आराम मिलता है. वहीं प्लेटलेट्स कम है तो बकरी का दूध पीएं.