23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नहीं थम रहा डेंगू का डंक, छठ में आ रहे प्रवासियों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता

Dengue: डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग कई एहतियाती कदम उठा रहा है, लेकिन ज्यादा केस चिंता बढ़ा रहे हैं.

पटना. बिहार में डेंगू-बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर अब 7641 हो गयी है. पटना में अकेले 3782 डेंगू मरीज मिले हैं. पटना के बाद गया दूसरे नंबर पर है. मुजफ्फरपुर जिले में रोजाना 10 से 13 मरीज मिल रहे हैं. रविवार को यहां 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. इसमें सबसे ज्यादा मरीज बाहर से आने वाले बताये गये हैं. डॉक्टरों का मानना है कि दिवाली के बाद स्थिति सामान्य हो जानी चाहिए थी, लेकिन छठ में दूसरी जगहों से आने वाले लोग डेंगू की चपेट में हैं. अप्रवासियों के बीच डेंगू के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

परिजन घबराने की बजाय देखभाल करें

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के जिला वेक्टर डिजीज अधिकारी डॉ सुधीर ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग कई एहतियाती कदम उठा रहा है, लेकिन ज्यादा केस चिंता बढ़ा रहे हैं. लोगों से आग्रह किया कि डेंगू के लक्षण दिखने पर घबराने की बजाय सही तरीके से देखभाल करें और अधिक से अधिक तरल पदार्थ और पोषक तत्वों से युक्त फलों का सेवन करें, ताकि शरीर को मजबूत रखा जा सके. शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से संपर्क करें.

पटना में डेंगू के 69, चिकनगुनिया के चार मरीज मिले

पटना जिले में रविवार को डेंगू के 69 नये मरीज मिले. रविवार को सबसे अधिक पाटलिपुत्र में 16, बांकीपुर में 14, कंकड़बाग में आठ, दानापुर में छह, अजीमाबाद में तीन, फुलवारीशरीफ में दो व अन्य में पीड़ित की पहचान हुई. वहीं, चिकनगुनिया के चार नये पीड़ित मिले हैं. वहीं, राज्य भर में डेंगू के 153 नये मरीज मिले. राज्यभर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर अब 7641 हो गयी है.

भागलपुर में दो संक्रमित भर्ती

भागलपुर जिले में दो लोग डेंगू संक्रमण का शिकार हो गये. दोनों का इलाज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कर किया गया है. अस्पताल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि एलीजा जांच में नाथनगर निवासी 55 साल का एक व्यक्ति व सुल्तानगंज निवासी 35 साल का युवक डेंगू संक्रमित मिला. अभी अस्पताल में चार रोगी का इलाज हो रहा है. एक मरीज बिना जानकारी दिये वार्ड से चला गया है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

गया के डेंगू स्पेशल वार्ड में 15 मरीजों का चल रहा इलाज

गया के एएनएमएमसीएच के डेंगू स्पेशल वार्ड में 15 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने बताया कि फिलहाल स्पेशल वार्ड में 11 कन्फर्म व चार सस्पेक्टेड मरीज का इलाज चल रहा है. अब तक जिले में 255 शहर व 130 देहात के लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आ चुकी है. इस बार तापमान गिरावट में देरी के कारण इस बीमारी के चपेट में लोग अब तक आ रहे हैं. तापमान गिरने के साथ ही इस बीमारी का प्रकोप समाप्त हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें